मस्सल में घरों में घुसा बारिश का पानी

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 नगरोटा बगवां —रविवार सांय से शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र में भी जमकर तबाही मचाई । बारिश से कई संपर्क मार्गों पर ल्हास व वृक्ष गिरने तथा नदियों, नालों में आए भारी उफान के कारण  सरकारी संपत्ति को भी खासा नुकसान हुआ  । लोक निर्माण विभाग बड़ोह के एसडीओ सुरिंद्र कुमार ने कहा कि भारी बारिश के चलते उपमंडल की सड़कों पर ल्हासे गिरने से संपर्क मार्ग बाधित रहे व सड़कों पर गहरे गड्ढे पड़ने व डंगे गिरने से करीब 70 लाख का नुकसान होने का अनुमान है ।  ।  लोक निर्माण विभाग नगरोटा उपमंडल के एसडीओ जेएन शर्मा ने बताया कि मस्सल पटवार वृत्त के गजरेड़ा गांव में नाले के पानी के उफान से पानी घरों में घुस गया तथा इसी गांव के सड़क मार्ग पर बनी पुलिया के पिल्लरों को  पानी के भारी बहाव से क्षतिग्रस्त हुई । उन्होंने बताया कि कई संपर्क मार्गों पर मिट्टी गिरने से सड़कों को नुकसान हुआ है ।  हटवास के टीका कोहलड़ी में दो पशुशालाएं जमींदोज हों गईं तथा अमतराड़ गांव में एक कच्चे मकान का आधा हिस्सा व गांव मूमता में भी मकान का आधा हिस्सा गिरने से करीब 1.50 लाख का नुकसान होने के मामले की पुष्टि हुई है  ।     नगरोटा बगवां के विधायक अरुण कुमार मेहरा ने सोमवार सुबह गांव गजरेड़ा का एसडीएम नगरोटा अंकुश शर्मा व नायब तहसीलदार नरेश कुमार तथा अन्य संबंधित अधिकारियों संग दौरा किया ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App