मांदरी-बोहली लिंक रोड का लोकार्पण

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 शिमला -शिमला ग्रामीण के सुन्नी में 19 वर्ष से कम आयु के बच्चों की खंड स्तरीय प्रतियोगिता  सोमवार को संपन्न हो गई। इस अवसर पर शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस खेलकूद प्रतियोगिता में सुन्नी खंड के 36 विद्यालयों के 550 छात्रों ने भाग लिया तथा विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए। समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेलकूद के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व आध्यात्मिक विकास होना आवश्यक है। इसलिए बच्चों व युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए मौजूदा केंद्रीय सरकार व प्रदेश की सरकार खेलकूद को महत्व दे रही है। श्री कश्यप ने कहा कि प्रदेश सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रयासरत है। प्रत्येक गरीब जो पैसा न होने की वजह से अपनी बीमारी का ईलाज करवाने में असमर्थ था, ऐसा आने वाले दिनों में नहीं होगा, क्योंकि आयुष्मान भारत के माध्यम से इस देश के दस करोड़ परिवार यानि 55 करोड़ जनता का पांच लाख रुपए का वार्षिक स्वास्थ्य बीमा करवाया जा रहा है।  जिन केंद्रीय योजनाओं को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जनता को लाभांिवत करने में आना-कानी कर रही थी, उन सभी योजनाओं को गत सात महीनों में जयराम ठाकुर की सरकार ने पूर्ण करने के लिए हर संभव कदम उठाए हैं। डा. प्रमोद शर्मा ने भी अपने विचार प्रकट किए और भाजपा के शिमला ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री रणदीप कंवर भी उनके साथ थे। कार्यक्रम से पूर्व मांदरी से बोहली संपर्क मार्ग जोकि सांसद निधि से बना है, उसका लोकार्पण भी सांसद महोदय ने किया। इस प्रतियोगिता के कार्यकम में श्री कश्यप ने स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी के प्रांगण में दो लाख रसोई घर निर्माण के लिए सांसद निधि से दिए तथा दस हजार आयोजन समिति के लिए भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App