माता बगलामुखी मंदिर बुढाणा में डाका

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

कांगू —उपमंडल नादौन के तहत कांगू के समीपवर्ती बगलामुखी मंदिर बुढाणा के ताले तोड़कर चोरों ने हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ किए हैं। मंदिर के दस दानपात्रों को तोड़कर हजारों रुपए का चढ़ावा चोर उड़ा ले गए। यही नहीं, मंदिर मंे लगे सीसीटीवी की रिकार्ड फुटेज मशीनरी को भी चोरी कर लिया गया है। पहले मंदिर मंे लगे सीसीटीसी कैमरों की तारें काटी गईं तथा कई कैमरों की दिशा बदल दी गई, ताकि चोरों का सुराग न लग सके। चोरों ने चोरी के लिए गुरुवार को नियुक्त किया था। गुरुवार को मंदिर में माता का भंडारा होता है। इस कारण इस दिन काफी मात्रा में चढ़ावा चढ़ाया जाता है। ऐसे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों का मंदिर के हरेक कोने की सही जानकारी थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 11 बजे मंदिर प्रबंधक अश्वनी कटोच व मंदिर पंडित मंदिर बंद करके चले गए। जब सुबह पंडित मंदिर में पहुंचे, तो ताले टूटे हुए थे। इसकी सूचना मंदिर प्रबंधक अश्वनी कटोच को दी गई। अश्वनी कटोच मंदिर पहुंचे तो मंदिर के मुख्य गेट का ताला नहीं था। वहीं, दानपात्रों के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने दस दानपात्रों को तोड़ा है। वहीं, सीसीटीसी कैमरों की फुटेज मशीनरी को भी चोर उड़ा ले गए। ऐसे में अब चोरों का सुराग लगना काफी मुश्किल होगा। नादौन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मंदिर प्रबंधन के बयान कलमबद्ध किए हैं। एसआई शिव कुमार ने बताया कि चोरी मामले में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जल्द ही चोरों का पता लगा लिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App