मानसून सत्र की तैयारियां शुरू

By: Aug 14th, 2018 12:01 am

सचिवालय पहुंचे 100 से ज्यादा सवाल, सुरक्षा को रूपरेखा तैयार

शिमला— जयराम सरकार का पहला मानसून सत्र प्रदेश की राजनीति को गरमाएगा। एक तरफ भाजपा और कांग्रेस दोनों दल लोकसभा की तैयारियों में जुटे हैं और दूसरी तरफ विधानसभा का सत्र आ गया है। दोनों ही तरफ से सदन के भीतर गर्मागर्मी भरा माहौल रहने की पूरी उम्मीद है, क्योंकि मुद्दों की फेहरिस्त लंबी है। वहीं सरकार का हनीमून पीरियड भी खत्म हो गया है, जिसे देखते हुए अब विपक्षी दल कांग्रेस आक्रामक दिखेगा। वैसे भी कांग्रेस को आक्रामकता दिखानी जरूरी है, क्योंकि राजनीति की बिसात में उसके सितारे कुछ ठीक नहीं चल रहे हैं। यहां विधानसभा के मानसून सत्र की तैयारियां शुरू हो गई हैं।  सरकार का सचिवालय भी इन दिनों सत्र की तैयारियों में जुटा है, क्योंकि विधानसभा सचिवालय की तरफ से सरकार के सचिवालय को लगातार सवालों का जखीरा मिलना शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के विधायकों ने सत्र को दनादन सवाल भेजने शुरू कर दिए गए हैं। 100 से ज्यादा सवाल अभी तक आ चुके हैं, जिनको जवाबों के लिए सरकार को भी भेज दिया गया है। 20 अगस्त तक सवालों के जवाब के साथ सत्र की तैयारियों को पूरा करने के लिए कहा गया है, क्योंकि विस मानसून सत्र 23 अगस्त से शुरू हो जाएगा। सत्र की तैयारियों को लेकर यहां अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें चाक चौबंध सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों की भी समीक्षा हुई है। पुलिस ने सुरक्षा को लेकर रूपरेखा बना ली है, जो पहले से ज्यादा होगी। पुलिस प्रशासन ने कहा है कि विधानसभा परिसर में कोई भी मोबाइल लेकर नहीं जा सकता। वहीं कांग्रेस ने विधानसभा सत्र की तैयारियों और रणनीति बनाने के लिए 22 अगस्त का दिन चुना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App