मिंजर में पैर रखने को जगह नहीं

By: Aug 1st, 2018 12:10 am

चंबा —अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला के परवान चढ़ते ही सांझ पहर ऐतिहासिक चौगान के पैक होने से तिल धरने को जगह नहीं बच पा रही है। चौगान पहुंचकर लोग मिंजर मेले के दौरान सजे राजस्थानी व्यंजन समेत अन्य खान-पान के स्टालों पर लजीज व्यंजनों के चटकार ले रहे हैं।   चौगान में लोग लजीज व्यंजनों का स्वाद चखने के अलावा कला केंद्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ भी उठा रहे हैं।  मंगलवार को भी मेला आयोजन स्थल पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।  शाम ढलते ही लोगों के परिवार सहित बाजार पहुंचता देख कारोबारी के चेहरे खिल उठे । हालांकि व्यापारियों की मानें तो पहली अगस्त को मासिक वेतन मिलने के बाद कारोबार और रफ्तार पकडे़गा। मगर मेले के पहले तीन दिनों के दौरान ही चौगान में जुट रही भीड़ से रौनक छा गई है। मेले के दौरान कारोबार के लिए काफी तादाद में बाहरी राज्यों से कारोबारी पहुंचे हैं। बहरहाल, मिंजर मेला के दौरान चौगान में लोगों की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। जिला के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग खरीददारी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ  उठाने चंबा पहुंच रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App