मिस्टर नटवरलाल धरा 

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 शाहतलाई —पुलिस थाना तलाई की टीम ने एक माह पहले नकदी व सोने गहने ठगने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ने की सफलता प्राप्त की है। रविवार को एएसआई जगदीश चंद के नेतृत्व में बनी टीम में पीओ सैल के मुख्य आरक्षी दौलत राम, रवि गौतम, राजकुमार, मुख्य आरक्षी राजेश कुमार, आरक्षी रजिंद्र डोगरा व संदीप कुमार ने उत्तराखंड के रुड़की रेलवे स्टेशन पर मुकेश जाट पुत्र कांशी राम गांव चांदपुर जिला बिजनौर को चोरी और ठगी के मामले में हिरासत लिया है। पुलिस पिछले एक माह से आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसमें पिछले कुछ दिन पहले तलाई पुलिस की टीम का पंजाब में उत्तर प्रदेश से आती बार एक्सीडेंट भी हुआ है, जिसमें एएसआई लक्ष्मी चंद को चोटें भी लगी थी। उपरोक्त व्यक्ति और इसके अन्य साथियों पर पुलिस थाना तलाई में 14 जुलाई 2018 को बरठीं के निक्कू राम ने ठगी से सोने के गहने और नकदी लेकर भाग जाने की शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस ने यह मामला दर्ज करवाया था कि मुकेश जाट व अन्य इसके साथी साधु का भेष धारण कर घर में आए  और कुंडली देखें कर कहां कि आपके बेटे को सर्प दोष और शनि का दोष है। बेटे को शुगर का रोग है, इसे स्वर्ण पानी से नहाना पड़ेगा और उसके लिए 21 दिन का जाप करना पड़ेगा। निक्कू राम इनके झांसे में आ गया और बरठीं में ही उन्होंने क्वार्टर ले लिया और जाप करने के लिए निक्कू राम से दो सोने की चेन व अंगूठी पानी के लोटे में दिलवाकर ले ली और कहां 21 दिन जाप करने के बाद इस पानी से बीमारी के लिए बेटे को स्नान कर आएंगे। 13 जुलाई को जैसे ही निक्कू राम जिस क्वार्टर में मुकेश जाट व अन्य साधु पंडित ठहरे थे तो वहां से फरार हो चुके थे। निक्कू राम के उन लोगों को वहां न देख कर होश उड़ गए। पुलिस थाना तलाई में निक्कू राम व रामेश्वर कौशिक सुन्हाणी ने भी सोने के गहने और नकदी ठगी कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया था। आठ लाख रुपए के सोने के गहने व नकद राशि ठगी कर ले जाने के आरोप में पुलिस थाना तलाई ने भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया था, लेकिन शातिर गिरोह पिछले कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे, लेकिन पुलिस भी मोबाइल की लोकेशन पर लगातार इनको ट्रेस कर रही थी, परंतु पीओ सेल व पुलिस टीम को हर बार शातिर गिरोह चकमा दे दते थे। इस तरह शातिर गिरोह ने इन लोगों सोना व नकदी ठगी की है उसके खिलाफ और भी मामले उजागर होने की संभावना है। हालांकि अभी तक पुलिस के हत्थे मुख्य सरगना मुकेश जाट ही हाथ लगा है, बाकी साथी पुलिस को अभी भी चकमा दे रहे हैं। पुलिस टीम की इस सफलता को लेकर इलाके में प्रशंसा भी की जा रही है। पुलिस ने हिरासत में लिए मुकेश जाट से गहन तफ्तीश कर रही है। उपरोक्त गिरोह साधुओं के पंडित भेष में लाखों रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App