यूनिवर्सल हैल्थ कार्ड पर अब पांच लाख की सुविधा

By: Aug 18th, 2018 12:20 am

बिलासपुर — यूनिवर्सल हैल्थ कार्ड में हिमाचल प्रदेश के लोगों को अब पांच लाख तक की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले जब यह योजना शुरू हुई थी तो मरीजों को 30 हजार से लेकर अढ़ाई लाख तक की निःशुल्क सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब हाल ही में इस राशि को पांच लाख रुपए तक बढ़ा दिया गया है। अब प्रदेश सरकार मरीज को किसी भी गंभीर बीमारी के लिए पांच लाख तक का लाभ देगी। गौर हो कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के तत्त्वावधान से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सल हैल्थ प्रोटेक्शन स्कीम शुरू की गई है। इस योजना में मरीजों को संबंधित विभाग की तरफ से इलाज करवाने के लिए मदद की जाएगी। हालांकि इस कार्ड को बनाने के लिए विभाग ने एक निजी कंपनी को कार्यभार सौंपा है, लेकिन यह कार्ड अस्पताल में ही बनाए जा रहे हैं। इस खबर की पुष्टि चिकित्सा अधीक्षक बिलासपुर राजेश आहलूवालिया ने की है। बतातें चलें कि यह कार्ड एक परिवार के पांच लोगों को लाभांवित करेगा। विभाग का कहना है कि अगर मरीज सामान्य बीमारी से ग्रसित है तो उसे 30 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। वहीं, अगर मरीज गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसे एक लाख 75 हजार रुपए की मदद की जाएगी। अगर मरीज कैंसर जैसी बीमारी से ग्रसित होता है तो उसे दो लाख 25 हजार रुपए की मदद की जाएगी। वहीं, विभाग ने इसकी अंतिम राशि अब पांच लाख रुपए तक बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि यह पैसा सिर्फ मरीज की दवा-दारू पर ही खर्च होगा, न कि उन्हें यह कैश दिया जाएगा। इसके साथ ही इस कार्ड की वैधता एक साल निर्धारित की है। एक साल बाद फिर इस कार्ड को रिन्यू किया जाएगा। इस कार्ड को बनाने के लिए सिर्फ 365 रुपए राशि शुल्क के तौर पर रखी गई है।

योजना के अंतर्गत चिन्हित अस्पताल

कांगड़ा                34

सोलन                 16

सिरमौर                10

बिलासपुर             9

हमीरपुर                10

किन्नौर                7

लाहौल-स्पीति         5

चंबा                   17

कुल्लू                  7

ऊना                   7

मंडी                    16

शिमला                23


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App