रामपुर कालेज से पांच छात्र निष्कासित

By: Aug 15th, 2018 12:20 am

शिक्षक के साथ मारपीट मामले में प्रशासन ने लिया कड़ा एक्शन

रामपुर बुशहर— शिक्षक मारपीट मामले में आखिरकार पांचों दोषी छात्रों को निष्कासित कर ही दिया गया। सोमवार को देर शाम लिए गए फैसले में कालेज प्रबंधन ने इस बारे में विश्वविद्यालय प्रबंधन को लिखित सूचित कर दिया गया है। इस कड़े फैसले के बाद दोषी पांचों छात्र किसी भी अन्य कालेज में एक वर्ष तक दाखिला नहीं ले सकते। इस तरह का कड़ा फैसला रामपुर कालेज में पहली बार लिया गया है। सोमवार को कालेज प्रबंधन ने सभी पांचों दोषी छात्रों के परिजनों से उनका पक्ष सुना, जिसमें सभी के परिजनों ने उन्हें एक बार माफ करने की बात कही, जिसके बाद कालेज प्रबंधन ने बैठक आयोजित की, जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनी गई और इस मामले में अंतिम फैसला लिया गया। कालेज प्रबंधन ने कहा कि सभी दोषी छात्रों को एक वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इसकी औपचारिकताएं पूरी कर विश्वविद्यालय प्रबंधन को भेज दी गई हैं, ताकि इस बात की जानकारी अन्य कालेज में भी दे दी जाए।  कालेज में एक छात्र ने कक्षा में जाकर एक शिक्षक से हाथापाई की, जिसके बाद मामला बिगड़ा। जिस वक्त छात्र ने शिक्षक के साथ हाथापाई की, उस वक्त उस लड़के के साथ अन्य चार लड़के भी मौजूद थे। यही कारण रहा कि इस मामले में पांचों छात्रों को दोषी ठहराया गया और अब पांचों छात्रों पर निष्कासन की गाज गिरी है। रामपुर कालेज के प्राचार्य पीसी कश्यप का कहना है कि कालेज प्रबंधन ने पांचों दोषी छात्रों को निष्कासित कर दिया है। इसकी जानकारी विश्वविद्यालय प्रबंधन को दे दी गई है।

बाकी छात्रों के लिए सबक

दोषी छात्रों को निष्कासित करने के बाद शिक्षक संघ ने यह फैसला सराहा है। संघ का कहना है कि पांच दिन से कालेज में इसी बात पर गहमागहमी चल रही थी कि दोषी छात्रों को निष्कासित किया जाए या नहीं। संघ ने कहा कि इस तरह का कड़ा फैसला अन्य छात्रों के लिए सबक है, ताकि कालेज में शैक्षणिक माहौल खराब न हो सके। संघ ने कालेज प्रबंधन के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि अब 16 अगस्त से कालेज में कक्षाएं शुरू हो जाएंगी, ताकि छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर न पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App