राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचे लखनऊ, करेंगे ओडीओपी समिट का शुभारंभ

By: Aug 10th, 2018 11:21 am

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय “एक जिला एक उत्पाद” ओडीओपी समिट का शुभारंभ करने के लिए पहुंच गये। राष्ट्रपति का विशेष विमान सुबह साढ़े नौ बजे चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा जहां श्री कोविंद का स्वागत राज्यपाल राम नाइक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया।
हवाई अड्डे से राष्ट्रपति का काफिला राजभवन के लिए कूच कर गया, जहां करीब डेढ़ घंटा बिताने के बाद राष्ट्रपति करीब 1100 बजे कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेगे ।श्री कोविंद गोरखपुर, आगरा और मुरादाबाद समेत राज्य के विभिन्न जिलों से आए चुनिंदा लाभार्थियों को ऋण पत्र वितरित करेंगे । वाराणसी,गोरखपुर,मुरादाबाद,आगरा और कानपुर के लाभार्थी इस मौके पर अपने अनुभव राष्ट्रपति के साथ साझा करेंगे । कार्यक्रम का सजीव प्रसारण समूचे राज्य में किया जायेगा। राष्ट्रपति एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत तीन दिवसीय प्रदर्शनी का उदघाटन करेंगे।समिट का मकसद राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उत्तर प्रदेश के परंपरागत उत्पादों को नई पहचान दिलाना है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App