रियाद से मुंबई आ रहा जेट एयरवेज का विमान रन-वे से फिसला, पायलट की सूझबूझ से 142 यात्रियों की जान बची

By: Aug 3rd, 2018 11:59 am

रियाद – मुंबई आ रहा जेट एयरवेज का विमान शुक्रवार को रियाद एयरपोर्ट के रन-वे से उड़ान भरते वक्त फिसल गया। विमान में सवार सभी 142 यात्री और सात क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने डीजीसीए को सौंपी रिपोर्ट में बताया कि पायलट को रन-वे पर कुछ अजीब चीज दिखाई दी थी। उसने तेजी से ब्रेक लगाए ताकि विमान को रन-वे खत्म होने से पहले रोका जा सके। माना जा रहा है कि अगर पायलट ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो तेज रफ्तार विमान रन-वे पर मौजूद उस चीज से टकरा सकता था और टेक ऑफ के दौरान हादसा हो सकता था। जेट एयरवेज ने शुक्रवार सुबह जारी बयान में कहा, “रियाद से मुंबई जाने वाली फ्लाइट 9डब्लू 523 से सभी यात्रियों और क्रू सदस्यों को सुरक्षित निकालकर टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया, जहां हमारी टीम उनकी मदद कर रही है। सभी को खाना और जरूरी चीजें मुहैया कराई जा रही हैं।  यहां छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर दुबई जाने वाले एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद करीब 150 यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा कर दिया। उनमें से कुछ की एअर इंडिया के स्टाफ से कहासुनी भी हो गई। एआई-983 विमान को गुरुवार रात आठ बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन यह शुक्रवार सुबह तक रवाना नहीं हो सका।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App