रोहतांग टनल का हाल जानने पहुंचे रिजिजू

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

मनाली —केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू मंगलवार को मनाली पहुंच गए हैं। वह चौपर के माध्यम से सासे हेलिपैड पर दोपहर बाद पहुंचे और यहां से मनाली सर्किट हाउस के लिए रवाना हो गए। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जहां रोहतांग टनल के कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर चर्चा करेंगे, वहीं बीआरओ के विशेष निर्देश भी देंगे। मंगलवार दोपहर बाद मनाली पहुंचे केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने देर शाम जहां प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की,वहीं बुधवार को श्री रिजिजू रोहतांग टनल का निरीक्षण करने जाएंगे। यही नहीं माउंटनेरिंग संस्थान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का एक कार्यक्रम रखा गया है। यहां बता दें कि  रोहतांग टनल का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है, लिहाजा केंद्र सरकार उक्त टनल का काम जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास कर रही है। बीआरओ के अधिकारियों को रक्षा मंत्रालय ने भी विशेष निर्देश दे रखे हैं कि टनल का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दौरा रद्द होने के बाद अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू मंगलवार को मनाली पहुंच गए हैं। रोहतांग टनल बनने के बाद जहां लाहुल के लोगों कि दिक्कतें दूर हो जाएंगी,वहीं आने वाले दिनों में लाहुल-स्पीति में पर्यटन कारोबार भी बढ़ेगा। लाहुल-स्पीति कि किस्मत बदलने वाली रोहतांग टनल का 80फीसदी कार्य पूरा कर लिया गया है। लिहाजा केंद्र सरकार इस का निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रयास कर रही है। यही नहीं बार-बार केंद्री मंत्रियों के दौरे को लेकर जहां घाटी के लोग यह क्यास लगा रहे हैं कि दिसंबर माह में रोहतांग टनल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, वहीं चर्चा यह भी है कि उद्घाटन से पहले केंद्र सरकार के मंत्री व्यवस्थाओं और टनल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए मनाली के दौरे कर रहे हैं। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात का खुलासा किया था कि पीएम मोदी ने अपनी यह इच्छा जाताई है कि वह रोहतांग टनल से होकर लाहुल-स्पीति पहुंचे। ऐसे में रोहतांग टनल में वीवीआईपी दौरों को लेकर अब उक्त चर्चा का बाजार गर्म हो गया है। बहराहल मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू मनाली पहुंच गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App