लाहुल के धांदल नाले में बाढ़

By: Aug 10th, 2018 12:07 am

तिंदी-केलांग सड़क ठप, दोनों तरफ फंसी गाडि़यां, यात्रियों समेत बीच रास्ते से लौटी एचआरटीसी

केलांग – लाहुल के धांदल नाले में गुरुवार सुबह बाढ़ आ जाने से तिंदी-केलांग सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। यही नहीं, यात्रियों से भरी एचआरटीसी की बस को भी बीच रास्ते से ही केलांग वापस लौटना पड़ा है। हालांकि इस नाले में बाढ़ आने से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सड़क पर नाले का पानी आ जाने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह धांदल नाले में अचानक पानी बढ़ना शुरू हो गया, जिसने देखते ही देखते बाढ़ का रूप धारण कर लिया। ऐसे में यहां से गुजरने वाली सड़क पर भी नाले का पानी बहना शुरू हो गया और इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। धांदल नाले में बाढ़ आने से तिंदी घाटी का संपर्क जिला मुख्यालय केलांग से कट गया है। हालांकि प्रशासन का कहना है कि नाले का पानी कम होते ही यातायात व्यवस्था को बहाल करने का प्रयास शुरू कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लाहुल-स्पीति में इन दिनों नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। ऐसे में बरसात के मौसम के चलते घाटी के नदी-नालों में कभी भी पानी बढ़ जाता है, जो बाढ़ का रूप ले रहा है। गुरुवार को भी धांदल नाले में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। स्थानीय लोगों का कहना है कि लाहुल का मौसम गुरुवार को भी खराब बना हुआ था। इसी बीच धांदल नाले में पानी का जल स्तर लगातार बढ़ने लगा और देखते ही देखते नाले के पानी ने बाढ़ का रूप ले लिया। नाले में बाढ़ आ जाने से सड़क के दोनों छोरों पर गाडि़यां फंस गई हैं। ऐसे में जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं प्रशासन भी नाले की बाढ़ पर नजर बनाए हुए है। एचआरटीसी के केलांग डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मंगलचंद मनेपा का कहना है कि लाहुल के धांदल नाले में बाढ़ आ जाने से गुरुवार को एचआरटीसी की बस को भी बीच रास्ते से वापस केलांग आना पड़ा है। नाले का पानी इस कदर बढ़ गया था कि वहां से गाड़ी को गुजारना संभव नहीं था। उन्होंने बातया कि नाले में बाढ़ आने की सूचना प्रशासन को दे दी गई है।

ग्रांफू-काजा रूट पर नहीं दौड़ी गाडि़यां

काजा-ग्रांफू रूट पर दूसरे दिन भी गाडि़यों की आवाजाही नहीं हो पाई है। छोटा दड़ा के समीप सड़क के बह जाने के बाद यह दिक्कत पेश आई है। हालांकि बीआरओ के जवान सड़क पर यातायात व्यवस्था को बहाल करने में डटे हुए हैं। काजा-ग्रांफू सड़ पर फंसे सैलानी मार्ग के बहाल होने का इंतजार कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App