लाहुल में जमकर बरसे बादल

By: Aug 9th, 2018 12:05 am

मनाली-लेह मार्ग पर मंडराया भूस्खलन का खतरा

 केलांग —लाहुल-स्पीति में मौसम के खराब बने रहने से मनाली-लेह मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। बुधवार को भी घाटी में बारिश का दौर जारी रहा और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। लाहुल के मौसम में आए बदलाव से घाटी में अब धीरे-धीरे बरसात हावी होने लग गई है। लाहुल के मुख्यालय केलांग में बुधवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी हो गया था, जो देर शाम तक जारी रहा। ऐसे में किसान इंद्र देव से कुछ और दिनों की मौहलत मांग रहे हैं और कह रहे है कि उनका यह गोभी का सीजन किसी तरहा अच्छा निकल जाए। खराब मौसम के चलते लाहुल के तापमान भी काफी गिरावट देखी गई है। यहां सुबह-शाम ठंड अब बढ़ने लगी है। यहां के पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अगस्त माह में लाहुल में काफी कम टूरिस्ट आता है। बरसात के सक्रिय हो जाने के कारण यहां की सड़कें भी काफी खतरनाक हो जाती हैं। खासकर मनाली-लेह मार्ग पर भूस्खलन का खतरा बना रहता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम में घरों से दूर न जाएं। सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। एसडीएम केलांग अमर नेगी का कहना है कि लाहुल में मौसम पिछले कुछ दिनों से खराब बना हुआ है। घाटी में बारिश का दौर शुरू हो चुका है और तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि बारिश का क्रम फिलहाल कुछ खास नहीं है,लेकिन मौसम को ध्यान में रख प्रशासन ने लोगों से यह अपील जरुर की है कि वह खराब मौसम में सुरक्षित स्थलों पर ही रहें। बहरहाल लाहुल-स्पीति में बुधवार को भी बादलों के बरसने का दौर जारी रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App