लाहुल-स्पीति क्रिकेट टीम के ट्रायल को 26 खिलाड़ी सिलेक्ट

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

मनाली —लाहुल स्पीति सीनियर क्रिकेट टीम के चयन को एडहॉक कमेटी ने 26 खिलाडि़यों को टायल के लिए बुलाया है। यह टायल 14 से 23 अगस्त तक कुल्लू के वाशिंग स्थित मैदान में जारी रहेगा। टायल के बाद परफोर्मेंस के आधार पर जिला टीम का फाइनल सलेक्शन किया जाएगा। और 15 खिलाडि़यों की सूची जारी की जाएगी। पिछले कई सालों से विवादों के दौर से गुजरने बाद लाहौल स्पीति क्रिकेट संघ की बजाय क्रिकेट टीम को एडहॉक कमेटी संचालति कर रही है। एडहॉक कमेटी में रिटार्यड प्रोफेसर आरएस कपूर, आरपी सिंह और लक्ष्य राज बौद्व शामिल है। एडहॉक कमेटी ने लक्ष्यराज बौद्व को सलेक्शन कमेटी का चैयरमैन नियुक्ति किया है। जबकि सुरेद्र ठाकुर और तंजिन कारपा कमेटी के सदस्य हैं। लक्ष्यराज बौद्व ने बताया कि टायल के लिए बुलाए गए 26 खिलाडि़यों में से महज तीन खिलाड़ी लाहुल-स्पीति से तालुक रखते हैं जबकि शेष खिलाड़ी जिला से बाहर के हैं। बताया कि टायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को जिला टीम में चयन किया जाएगा। बौद्व ने कहा कि टायल के बाद इस बार जिला लाहुल-स्पीति के जितने खिलाड़ी टीम में चयनित होंगे उन्हें टूर्नामेंट के सभी मैचों में खेलने का मौका दिया जाएगा। इससे पहले लाहुल-स्पीति के खिलाडी अक्सर शिकायत करते आए हैं कि टीम में सलेक्शन के बावजूद उन्हें टूर्नामेंट के सभी मैच खेलने का मौका नहीं दिया गया। सुरेंद्र ठाकुर और तंजिन कारपा ने बताया कि टायल के बाद टीम चयन में पूरी पादर्शिता बरती जाएगी। दाबा किया है कि इस बार लाहौल स्पीति की टीम टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी। लक्ष्यराज बौद्व ने बताया कि लाहु- स्पीति की टीम पूल बी में शामिल है। 26 को बिलासपुर और 27 अगस्त को लाहौल स्पीति का मुकाबला कुल्लू की टीमों से होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App