…ले डूबेगा सेल्फी का शौक

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 पांवटा साहिब —पांवटा साहिब में बारिश के बाद उफान पर यमुना नदी के किनारे लोग सैल्फियां लेकर जान जोखिम में डाल रहे हैं। यमुना नदी रौद्र रूप में है, लेकिन यहां आने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को नदी के करीब जाकर सैल्फी लेने का शौक चढ़ा हुआ है। सोमवार को भी मुख्य स्नानघाट पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब लोग नदी के बिलकुल नजदीक जाकर सैल्फी लेने लगे। कई युवा उफान खाती नदी के किनारे बैठे देखे गए, लेकिन प्रशासन को जैसे कोई चिंता ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक जिला में हो रही बारिश के बाद से नदी-नाले उफान पर हैं। ऐसे में हालांकि प्रशासन ने लोगों को नदियों से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की है, लेकिन इसी एडवाइजरी की नगर के मुख्य स्नानघाट पर यमुना नदी के किनारे ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बारिश के बाद यमुना नदी का जल स्तर काफी बढ़ गया है। साथ ही बहाव भी बहुत तेज हो गया है। ऐसे में भी लोग यहां पर पहुंचकर नदी के काफी करीब जाते हैं तो शोंकियां तौर पर सैल्फियां ले रहे हैं। यहां उन्हें ऐसा करने से रोकने वाला कोई नहीं है। ऐसे में यदि कोई अनहोनी होती है तो कौन जिम्मेदार होगा। शायद इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है। न तो घाट के पास कोई गोताखोर तैनात है और न ही लोगों को चेतावनी देने के लिए प्रशासन के लोग।  उधर, इस बारे में एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि लोगों को चेतावनी दी गई है कि नदी किनारे न जाएं। साथ ही स्नानघाट पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए गए हैं। विभाग के कर्मचारी समय-समय पर स्नानघाट पर जाकर लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत देते रहते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App