लैंड स्लाइडिंग से स्वारघाट जाम

By: Aug 14th, 2018 12:11 am

स्वारघाट —उपमंडल स्वारघाट में रविवार देर रात से लगातार हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर कहर बरपाया। ग्राम पंचायत री के गांव तियुन में मंगल सिंह की पशुशाला की पिछली दीवार ढह गई, जिससे एक पशुशाला में बंधी बकरी दब गई, लेकिन उसे काफी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाल लिया। मतनोह-मंझेड़ संपर्क सड़क पर एक चीड़ का पेड़ सड़क किनारे खड़े ट्रक पर गिर गया, जिससे ट्रक को काफी क्षति पहुंची है। टाली पंचायत के रौणा गांव में पंजपीरी-ज्योरीपतन संपर्क सड़क पर लैंड स्लाइडिंग होने से जोगिंद्र सिंह, करतार सिंह, कमल सिंह व नंद लाल के मकान को खतरा पैदा हो गया है। उपरोक्त लोगों के घर के आगे से स्लाइडिंग हुई है। बैहल पंचायत में चिकनी खड्ड पर बना पुल टूट गया है। यह पुल बैहल क्षेत्र को पंजाब और एनएच 205 चंडीगढ़-मनाली से जोड़ता है। इस पुल के टूटने से बैहल, कौड़ावाला व टोबा पंचायतों के साथ-साथ पंजाब क्षेत्र की पांच पंचायतों का संपर्क कट गया है। बैहल-कीकरवाली संपर्क सड़क भी धंस गई है और कई जगह सड़क पर मलबा व पत्थर आ गिरे हैं। एनएच-205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट आरटीओ बैरियर के समीप भू-स्खलन होने से पत्थर व मलबा सड़क पर आ गया। यहां एक तरफ से यातायात चलता रहा। इससे कुछ आगे नालियां स्थान पर एक ट्राले में लदे खंबे सड़क पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित रहा। इसके अतिरिक्त एनएच पर स्वारघाट से छड़ोल तक जगह-जगह मलबा व पत्थर गिरे हुए थे तो वहीं गंभरोला स्थान पर पहाड़ी दरकने से करीब छह घंटे तक यातायात बाधित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App