व्यवस्था में सरकारी अमला ‘फेल’

By: Aug 14th, 2018 12:03 am

बाली बोले, बारिश से दिक्कतें झेल रहे लोगों को जल्द मिले राहत

कांगड़ा— बारिश की वजह से जो दिक्कतें आम जनमानस को झेलनी पड़ रही हैं, उसका सरकार समाधान करे। सरकारी अमला इसका उपाय करने में विफल रहा है। ये शब्द पूर्व मंत्री जीएस बाली ने कहे। उन्होंने कहा कि सरकारी व गैर सरकारी तौर पर कितना नुकसान हुआ है, उसका आकलन हो और कौन पात्र व पीडि़त लोग हैं, उन्हें राहत मिले। जहां-जहां पहाड़ों और चट्टानों के गिरने का खतरा है, वहां सरकारी तंत्र कोई ऐसी व्यवस्था बनाए, जिससे यातायात सुरक्षित रहे। सरकार यह सुनिश्चित करे कि रोड सेफ्टी में कोई भी कोताही न बरती जाए। श्री बाली ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार जिन मुद्दों को लेकर सत्ता में आई है, उससे उलट बेरोजगारों को रोजगार देना तो दूर, उनके रोजगार छीने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा विभाग सहित कई विभागों से कर्मचारियों को निकाला जा रहा है। उनका कहना है कि ऐसे में यह मसला कानूनी दांवपेंच में फंस जाएगा। श्री बाली ने कहा कि सरकार ऐसे लोगों को निकालने की बजाय उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाए। बागबानों को विश्व बैंक परियोजना के तहत जो पौधे दिए गए हैं, उन्हें बागबानों ने दुरुस्त नहीं पाया हैं। उनका कहना है कि अगर ये पौधे सही नहीं हैं, तो उन्हें बदला जाए। उन्होंने बताया कि विश्व बैंक का यह 1000 करोड़ का प्रोजेक्ट कांग्रेस शासनकाल में आया था, लेकिन अब जो पौधे उपलब्ध करवाए गए, उससे बागबान संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का विरोध करते हुए कहा कि इससे बागबान परेशान हैं। वहीं निजी बस आपरेटरों को फायदा पहुंचाने के लिए एचआरटीसी के टाइम बदले जा रहे हैं। वहीं अवैध ट्रांसपोर्ट माफिया पर भी श्री बाली खूब बरसे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App