शिमला में बारिश को लेकर अलर्ट

By: Aug 13th, 2018 12:05 am

शिमला –जिला प्रशासन ने शिमला में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने शिमला शहर की जनता को सतर्क रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग ने शिमला में आगामी दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि शिमला में 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। शिमला में रुक-रुक कर हो रही बारिश तबाही मचा रही है। बारिश से जगह-जगह भू-स्खलन हो रहा है। भू-स्खलन के कारण एनएच-22 तीन दिन से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है। विकासनगर मेें हिमुडा कालोनी का एक भवन खतरे की जद में है। इसके अलावा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी कई स्थानों पर हल्के भू-स्खलन की सूचना है। शिमला में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान भी शिमला में बारिश रिकार्ड की गई है। रविवार को भी दिन भर मौसम खराब बना रहा और रुक-रुक कर बारिश होती रही। आगामी दो दिन के दौरान भी विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर शहरवासियों से सतर्क रहने का आह्वान किया है।

दो दिन भारी बारिश

मौसम विभाग ने जिला शिमला में आगामी दो दिनों के दौरान बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग की माने तो जिला शिमला में 18 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान 15 अगस्त तक अनेक स्थानों पर बारिश होगी। ऐसे में नुकसान का आंकड़ा और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App