शिलाई में डेंगू से मौत डैहर में 21 को बुखार

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

डैहर, शिलाई— प्रदेश भर में पैर पसार रहे डेंगू ने लोगों में डर पैदा कर दिया है। शिलाई के मस्तभौज के गांव जामना में एक 51 वर्षीय व्यक्ति की डेंगू बुखार से मौत हो गई है। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत तोता राम पुत्र जाती राम की डेंगू बुखार से पीजीआई में मौत हो गई। जिला सिरमौर का यह दूसरा मामला है। तोता राम को सात तारीख को बुखार हुआ था। वहीं, डैहर में डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या थमने का नाम ही नहीं ले रही। मंगलवार को जिला बिलासपुर में जिला मंडी के डैहर क्षेत्र के 11 नए मरीजों में डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अब डैहर में कुल मरीजों की संख्या 21 हो गई है, जिनमें से डैहर की एक गर्भवती महिला को कमला नेहरू हॉस्पिटल मंडी रैफर किया गया है। डैहर में डेंगू के बढ़ते मरीजों के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। डेंगू के अलर्ट के बाद मंगलवार को जिला प्रशासन  व स्वास्थ्य विभाग द्वारा डैहर में स्थानीय व्यापारियों व लोगों के साथ जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. अनुराधा, स्वास्थ्य एजुकेटर हेतराम, स्वास्थ्य सुपरवाइजर बेली राम के साथ आशा वर्कर्स व महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ डेंगू के बचाव, सुरक्षा को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इसके साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा स्थानीय व्यापारियों के साथ डेंगू संभावित क्षेत्र का दौरा कर डेंगू के लारवे की जांच की गई। इस दौरान डैहर पुल व अन्य स्थानों पर बेकार पड़ी वस्तुओं में भारी मात्रा में डेंगू के लारवे पाए गए। डैहर प्रभावित क्षेत्र में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने बाज़ार में फॉगिंग करवाई। डैहर-अनाथालय मार्ग से लेकर उपतहसील व डैहर-त्रिफलाघाट मार्ग तक दवाई युक्त फॉगिंग करवाई गई। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. दिनेश शर्मा ने स्थानीय व्यापारियों को बताया कि डेंगू से बचाव व इनके खात्मे हेतु मुख्य स्रोत डेंगू के लारवे के पनपने से रोकने से होगा।

कुल रोगी 75

बिलासपुर के नोडल अधिकारी डा. परविंद्र शर्मा ने जिला में फैले डेंगू रोग के बारे में बताया कि मंगलवार को डेंगू के 28 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें से आठ मामले बिलासपुर शहर से, सात मामले मारकंडे, दो मामले झंडूता और 11 मामले मंडी से दर्ज किए गए। डेंगू से पीडि़त 75 रोगियों का इलाज चल रहा है, उनमें से डेंगू से पीडि़त चार रोगी अस्पताल में दाखिल हैं और शेष रोगियों का इलाज घरों में ही हो रहा है। एक महिला रोगी, जो कि गर्भवती है और डेंगू रोग से पीडि़त है, उसे कमला नेहरू अस्पताल शिमला के लिए रैफर किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App