शैमरॉक डेजर्ल्ज में मनाया स्वतंत्रता दिवस

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

 शिमला —शैमरॉक डेजर्ल्ज प्ले स्कूल ने सोमवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया। इसमें सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बच्चों ने इस दौरान भारत माता, झांसी की रानी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, सुखदेव के किरदारों में विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। शैमरॉक डेजर्ल्स प्ले स्कूल के समस्त बच्चों, उनके अभिभावकों व स्टाफ के सदस्यों ने अमर शहीदों को मोमबतियां जला कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या शैलजा अमरेइक ने बच्चों को 15 अगस्त 1947 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय इतिहास का सर्वाधिक भाग्यशाली और महत्त्वपर्ू्ण दिन था, जब हमारे भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर आजादी हासिल की। आज हर भारतीय इस खास दिन को एक उत्सव की तरह मनाता है। उन्होंने समस्त अभिभावकों का स्वागत किया तथा बच्चों व अभिभावकों को मिठाइयां बांटी व कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। स्कूल की प्रधानाचार्या शैलजा अमरेइक ने कहा कि शैमरॉक डेजर्ल्ज प्ले स्कूल क्षेत्र के बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का हर संभव प्रयास कर रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। इस अवसर पर नन्हे-नन्हे बच्चों ने खूब मस्ती की और इस कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App