सड़कों पर उतरे देहरी कालेज के छात्र

By: Aug 1st, 2018 12:10 am

 राजा का तालाब-फतेहपुर —वजीर राम सिंह राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय देहरी में मंगलवार को छात्र संगठनों एनएसयूआई व एबीवीपी के आह्वान पर छात्रों ने एकता का परिचय देते हुए कालेज परिसर से लेकर देहरी बस स्टाप तक एक विशाल रैली निकाली।  इस दौरान  छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए। इस मौके पर एनएसयूआई के कैंपस प्रधान अक्षय कुमार व एबीवीपी के कैंपस अध्यक्ष रोहित राणा ने सरकार पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया । छात्र नेताओं ने कहा कि वह पिछले काफी समय से कालेज में खाली चले आ रहे अध्यापकों के 22 पदों को भरने के लिए प्राचार्य व स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंप कर अनुरोध करते आए हैं । मगर राज्य सरकार द्वारा इस बारे में चुप्पी साधे रखी है तथा उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है । महाविद्यालय में अध्यापकों के 22 पद रिक्त होने से वहां छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है । इस मौके पर एनएसयूआई की ओर से अक्षय कुमार, वीर सिंह,  मदन कुमार, मोहित शर्मा व आरिफ मोहम्मद तथा एबीवीपी की ओर से रोहित राणा, शीतल शर्मा,  अभिनंदन, राहुल कौंडल व निखिल कालिया के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल रहे ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App