समसामयिकी

By: Aug 1st, 2018 12:05 am

ब्याज दर

कच्चे तेल की बढ़ी कीमतें तथा खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में तीव्र वृद्धि की घोषणा के बावजूद रिजर्व बैंक बुधवार को होने वाली मॉनिटरी पालिसी रिव्यू मीटिंग में मुख्य ब्याज दर यथावत रख सकता है, एक्सपर्ट्स ने यह उम्मीद जताई है। रिजर्व बैंक ने जून में हुई पिछली मॉनिटरी पालिसी रिव्यू में मुख्य ब्याज दर रिपो को 0.25 बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया था। रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मॉनिटरी पालिसी कमेटी की तीन दिवसीय बैठक मुंबई में सोमवार से शुरू होगी। वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी मॉनिटरी पालिसी रिव्यू मीटिंग के निर्णय को पहली अगस्त दोपहर में सार्वजनिक किया जाएगा। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का मानना है कि रिजर्व बैंक ऐसे मौके पर एक और बार दर में वृद्धि नहीं करने वाला है। उसने एक रिपोर्ट में कहा कि हमारा मानना है कि अगस्त की मॉनिटरी पालिसी रिव्यू में कोई निर्णय करना काफी करीबी मामला हो सकता है, फिर भी हमें उम्मीद है कि नीतिगत दर में वृद्वि करने के बजाय यथास्थिति बनाए रखना बेहतर विकल्प होगा। एसबीआई के अनुसार मुद्रा स्फीति का जोखिम अभी संतुलित दायरे में है। एडलवाइस सिक्योरिटीज ने कहा कि आगामी मॉनिटरी पालिसी रिव्यू में हम दरों में कोई बदलाव किए बिना तटस्थ रुख बनाए रखने की उम्मीद करते हैं। हालांकि, ग्लोबल फाइनांशियल सर्विस कंपनी डीबीएस ने कहा कि इस वित्त वर्ष में रिजर्व बैंक आगे भी दरें बढ़ाना जारी रखेगा और अगस्त बैठक में अगली वृद्धि होगी। डीबीएस की अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि हमारा अनुमान है कि इस वित्त वर्ष में 50 आधार अंक की और वृद्धि होगी तथा अगली वृद्धि अगस्त में होगी। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के अनुसार दरों में वृद्धि रिजर्व बैंक के लिए करीबी मामला होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App