सामुदायिक भवन चैतडू  को दो लाख की सौगात

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

 धर्मशाला —युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने अनेक नई योजनाएं आरंभ की हैं। खाद्य आपूर्ति मंत्री किशन कपूर ने युवाओं से योजना का पूरा लाभ उठाने का आग्रह किया।  किशन कपूर ने मंगलवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सलांगड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के 18 से 35 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं को खुदरा व्यापार, दुकान, रेस्टोरेंट, टूर आपरेटर, साहसिक पर्यटन, परंपरागत शिल्प कार्यों में 30 लाख रुपए तक के निवेश पर 25 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवतियों व महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए निवेश पर 30 प्रतिशत उपदान दिया जाएगा।  किशन कपूर ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन चैतडू के शेष कार्य के लिए दो लाख रुपए देने की घोषणा की।  वीरू चौक चैतडू में रेन शैल्टर बनाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। उन्होंने जमघट कूहल में डंगा लगाने , लोअर चैतडू में पानी की पाइपों को बदलने, वीर चौक पुलिया में कंकरीट बिछाने, सलांगड़ी में पानी की समस्या, वीरू चौक के रास्ते में पुलिया की रिपेयर, कूहलों की मरम्मत, कूहल चोऊ में पुलिया बनाने तथा संलागरी में बिजली की समस्या को शीघ्र हल करने के सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। खाद्य आपूर्ति मंत्री ने सलांगड़ी में लोगों की समस्याओं को सुना।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App