सिख जनमत संग्रह पर जताई असहमति

By: Aug 13th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़ – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुग ने इंग्लैंड में हो रहे सिख जनमत संग्रह 2020 को हताश, निराश व असफल कुंठित विचारधारा वाले कट्टरपंथियों का जमावड़ा बताते हुए, इसकी कड़ी निंदा की। श्री चुग ने जारी बयान में कहा कि जनमत संग्रह 2020 का विचार राष्ट्रविरोधी, पंजाब व पंजाबियत को तोड़ने की कोशिश वाला घिनौना विचार है, लेकिन ऐसी देश-विरोधी विचारधारा को भारत या पंजाब ही नहीं पूरे विश्व में कहीं भी समर्थन प्राप्त नहीं है। श्री चुग ने कहा कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) की शह पर सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के स्वयंभू नेता कुछ पंजाबी युवकों के समूह को बरगला कर पंजाब को पुनः आतंकवाद के काले दौर में धकेलने का षडयंत्र रच रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। श्री चुग ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियां, केंद्र सरकार की ठोस रणनीति, पंजाब पुलिस की मुस्तैदी व सबसे अहम पंजाब का आपसी भाईचारा भाई को भाई से लड़ाने  की नीति को कामयाब नहीं होने देंगे। श्री चुग ने इस मौके पर समूह पंजाबी समुदाय को शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि ऐसी देशद्रोही शक्तियों को असफल बनाने के लिए सभी राजनीतिक दलों, समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं को एकजुट होकर काम करना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App