सिग्नल कब आएंगा साहब!

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

बंजार -उपमंडल बंजार के सभी बीएसएनएल टावरों से सिगनल न होने से हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रति दिन बीएसएनएल की सेवा लोगों के लिए परेशानियों का कारण वन गया है। बंजार घाटी के तमाम बीएसएनएल के टावर शोपीस वन कर रह गए है। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को आ रही है। जिन्हें रोजमर्रा के कामों को निपटाने के लिए बंजार का रूख करना पड़ता है। वहीं, बैकिंग सेवा तथा व्यापारियों पर भी इस का बुरा असर पड रहा है बंजार ग्रामीण क्षेत्रों से पहुचें ग्रामीण इन्द्र देव, आशा, नवीन, हरी राम ,नोक ंिसह, राम देव, घनश्याम, नीना देवी  आदी का कहना है कि बीएसएनएल सेवा के ठप्प पड़ने से उन्हें अपने बैकों के कार्य निपटाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि हर समय बीएसएनएल का सीगनल गायब रहता है। जिस की बजह से इंटरनेट से जुड़े लोगों को भी भारी दिक्कतें आ रही है। इस समय बंजार घाटी में बंजार, टील, बाहू, कलबारी, गुशैणी, बठाहड़,पलाहच, थाटीबीड़ में बीएसएनएल के टावर लगे हैं जो हजारों लोगों को अपनी सेवाऐं देनें में नाकाम साबित हो रहे हैं ।लोगों ने वताया कि उन के मोबाइल सिर्फ शोपीस वन कर रह गए है। इन लोगों का कहना है कि देश की सबसे वड़ी दूर संचार कंपनी का हाल॒ यही रहा तो लोगों। को दूसरी दूर संचार कंपनियों की सेवाएं लेनी पड़ेगी। लोगें  का यह भी कहना है कि हर 15 दिन में या तो बीएसएनएल की तार कट जाती है या टांवर खराव हो जाते है लोगों का यह भी कहना है कि कहीं पर तार का काटना या टावर से सिग्नल गायब हो जाता है यह कहीं पर शरारती तत्वों का काम तो नहीं है। विभाग को इस काम की पूरी छानबीन करनी चहिए। बंजार घाटी के तमाम बीएसएनएल के उपभोक्ताओं ने विभाग से मांग की है कि लोगों को बीएसएनएल की सुविधा सुचारु रुप से दी जाए ताकी इन्हें परेशानियो का सामना न करना पड़े, इस बावत सहायक अभियंता टेलिकाम सुधीर भारद्वाज का कहना है कि भारी बारिश व तार कटने टेक्निकल दिक्कत आ रही है। जिससे बीएलनएल की समस्या पेश आ रही है। समस्या का हल किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App