सुबाथू-देलगी-कुठाड़ रोड बहाल

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

सुबाथू —रविवार को हुई मुसलाधार बारिश के चलते रविवार सुबह से भी सुबाथू-कुठाड़ , सुबाथू-देलगी मार्ग पूरी तरह से बाधित रहा। सुबाथू के खरशी पुल के पास तीसरी बार भारी भू-स्खलन होने से सुबाथू-कुठाड़ मार्ग रविवार सुबह से ही बंद पड़ था, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजित कुमार ने बताया कि रविवार रात हुई बारिश से खरशी पुल पर तीसरी बार पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर गिर आया, जिस कारण दोनों तरफ का ट्रैफिक बंद कई घंटो के लिए बंद। मंगलवार सुबह लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर पर मलबा हटाने का कार्य शुरू किया। विभाग ने मौके पर अपने कर्मचारियों सहित दो जेसीबी मशीनों लगा कर रोड को दिन के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। वहीं सुबाथू से शिमला वाया थड़ी देलगी मार्ग भी करीब 25 घंटे के बाद मंगलवार दिन को वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू हुआ। जानकारी के अनुसार बीते रविवार को हुई मुसलाधार बारिश ने सभी मार्ग अवरुद्ध हो गए थे जिसके बाद लोक निर्माण विभाग ने सोमवार से ही युद्धस्तर पर सड़क खुलने का कार्य शुरू कर दिया था। सुबाथू से सोलन व सुबाथू से धर्मपुर मार्ग सोमवार को ही वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया था। वहीं मंगलवार शाम से सभी मार्ग पर यातायात सुचारु रूप से शुरू ही गया था।

हफ्ते में बहाल होगा बनगली-बरोटीवाला मार्ग

बारिश ने लोक निर्माण विभाग के नाक में दम कर दिया है। जिस कारण बनलगी से बरोटीवाला मार्ग करीब एक हफ्ते के लिए बंद हो गया है। जानकरी के अनुसार पट्टा के पास लोक निर्माण विभाग की दो पुलिया मुसलाधार बारिश में बेह गई है, जिसके कारण यह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए करीब एक हफ्ते तक बंद रहेगा। फिलहाल पट्टा व बरोटीवाला जाने वाले ट्रैफिक को वाया चंडी गोयल होकर भेज जा रहा है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजित कुमार ने बताया कि पट्टा के पास विभाग की दो पुलिया टूट गई है जिससे बनाने में करीब एक हफ्ते का समय लगेगा। फिलहाल ट्रैफिक को वाया चंडी गोयल से होकर भेज जा रहा है। इस बारिश से विभाग को करोड़ों रुपए का भारी नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App