सूरचो  नाले में पुल न बनने तक दुतरंग झूला बनेगा सहारा

By: Aug 11th, 2018 12:05 am

भावानगर – स्थानीय उपमंडल प्रशासन ने निचार उपमंडल के भावावैली में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया। गत दिनों सूरचो नाले में बादल फटने से आई बाढ़ के कारण इसी नाले में एक लोहे व एक लकड़ी का पुल बह गया था। इसके बाद नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रशासन की ओर से उपमंडलाधिकारी निचार घनश्यामदास, राजस्व कानूनगो, पटवारी, वन रक्षक व ग्राम पंचायत प्रधान कटगांव ने स्थल का दौरा किया।  एसडीएम भावानगर ने  बताया कि लोगों की सुविधा के लिए सूरचो नाले पर लकड़ी का वैकल्पिक पुल बनाने का प्रयत्न किया गया परंतु नाले में पानी बढ़ जाने के कारण इसे एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है।  जब तक लकड़ी का वैकल्पिक पुल तैयार नहीं हो जाता है, तब तक लोगों को शान्गों से दुतरंग झूला द्वारा भेजा जाएगा। उन्होनें राजस्व विभाग को रिर्पोट तैयार करने के भी आदेश दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App