सेना को दिए 17 जवान  

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

बिलासपुर —इंडियन करियर डिफेंस अकादमी बिलासपुर के 17 होनहार प्रशिक्षु अब देश की सेवा करेंगे। इन सभी का चयन आर्मी मंे हुआ है। इसी वर्ष मई माह में राजधानी शिमला में आयोजित भर्ती रैली में इन सभी ने अपना भाग्य आजमाया था। अकादमी के प्रबंध निदेशक मनोज चंदेल ने बताया कि आर्मी की भर्ती रैली मंे भाग लेने के बाद 21 प्रशिक्षु लिखित परीक्षा मंे बैठे थे, जिनमें से 17 पासआउट हुए हैं। उन्होंने बताया कि अकादमी मंे न केवल बिलासपुर, बल्कि पूरे प्रदेश भर से प्रशिक्षु प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं। अकादमी प्रबंधन का पूरा फोकस प्रशिक्षु युवाओं को उनकी मंजिल तक पहुंचाना है। अकादमी में करीब 120 से अधिक युवक व युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां प्रशिक्षुओं को सेना में भर्ती होने के लिए ग्राउंड टेस्ट के साथ ही लिखित परीक्षा की बेहतर तैयारी करवाई जाती है। इसके लिए अकादमी प्रबंधन ने केवल क्वालिफाइड स्टाफ तैनात किया है। संस्थान के मार्गदर्शक सूबेदार बलदेव ढटवालिया हैं। वह प्रशिक्षुओं का समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं। चंदेल ने बताया कि युवाओं में भारतीय सेना में भर्ती होने का क्रेज है। ग्रामीण स्तर पर युवाओं को एक बेहतर प्लेटफार्म नहीं मिल पाता है, लेकिन इंडियन करियर अकादमी एक ऐसा मंच है, जहां से ग्रामीण युवा अपनी प्रतिभा को निखार कर भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बल व पुलिस में भर्ती होने के लक्ष्य को पूरा कर सकते हैं। वहीं, विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखने वाले अकादमी मंे प्रशिक्षित राकेश कुमार, सनम, पुनीत तोमर, अरुण, पंकज, साहिल, विकास, अरविंद, विक्की, वीरेंद्र, नरेंद्र, रोहन, अनिल, अनूप, दिनेश, अनिल व विक्रम आदि आर्मी मंे भर्ती हुए हैं। अकादमी के स्टाफ भारतीय ठाकुर, निधि ठाकुर, भावना ठाकुर व हरीश सूर्या ने आर्मी में सिलेक्ट हुए सभी होनहार युवाओं को बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App