सोलन में बिगड़े हालात

By: Aug 14th, 2018 12:04 am

सोलन— जिला सोलन में बारिश ने आठ घंटों में जमकर कहर बरपाया है। कहीं मलबा, तो कहीं पानी का तेज़ बहाव काल बनकर आया। कई जगह तो कुदरत ने ऐसा मंजर दिखाया, जो लोगों ने आज से पहले कभी नहीं देखा था। रविवार आधी रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने सुबह तक रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। चारों और तबाही ही तबाही की तस्वीरें नजर आईं। नेशनल हाई-वे सहित जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली तकरीबन सभी सड़के बंद रहीं।  सोलन जिले के 83 मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। सोलन-परवाणू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुला है, लेकिन बाद में ट्रक पलट जाने के कारण एक बार फिर बंद हो गया। सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता के अनुसार जिले में सिंचाई एवं पेयजल योजनाओं को हुआ नुकसान लगभग 2.36 करोड़ आंका गया है। जिले की 33 सिंचाई एवं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं। उपायुक्त विनोद कुमार का कहना है कि सभी उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं कि बारिश के मौसम के दृष्टिगत पूरी एहतियात बरती जाए तथा किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित राहत, बचाव एवं पुनर्वास सुनिश्चित बनाया जाए। लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग खुला रखा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App