सौरव-दिव्या बने बैडमिंटन चैंपियन

By: Aug 1st, 2018 12:11 am

 ऊना —स्थानीय इंदिरा खेल परिसर के इंडोर स्टेडियम में चल रही 62वीं हिमाचल प्रदेश सीनियर व जूनियर राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हो गई। सोलन के सौरव पंडियार और मंडी की दिव्या दुग्गल इस प्रतियोगिता में चैंपियन बने। जबकि अंडर-19 वर्ग में शिमला का दबदबा रहा और शिमला के कर्ण नेगी तथा ऋतिका शर्मा प्रदेश चैंपियन बने। प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता एमसीडी फार्मा के प्रबंध निदेशक एसएल सिंगला ने की और विजेताओं तथा उपविजेताओं को पुरस्कृत किया। देर सायं ऊना में संपन्न प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में सोलन के सौरव पंडियार ने दो सीधे सेटों में ऊना के कर्ण चौधरी को फाइनल मुकाबले में मात दी और हिमाचल चैंपियन बने। जबकि महिला एकल मुकाबले में मंडी की दिव्या दुग्गल विजयी रही। इस मुकाबले में शिमला की ऋतिका शर्मा के घायल हो जाने के कारण मुकाबले से हट गई। पुरुषों के डबल मुकाबलों में सोलन के स्पर्श श्रीवास्तव और तरुण पांतरी हिमाचल चैंपियन बने। उन्होंने सोलन के ही सौरव पंडियार और योगेश चौहान को हराया। महिलाओं के डबल मुकाबले में मंडी की दिव्या दुग्गल और साक्षी चंदेल विजेता बनी। उन्होंने छवि ठाकुर और कीर्ति चुतुर्वेदी की जोड़ी को हराया। लड़कों के अंडर-19 वर्ग का फाइनला मुकाबला शिमला के कर्ण नेगी और गगन ग्रोवर के बीच हुआ। इस मुकाबले में कर्ण नेगी विजयी रहे। लड़कियों के अंडर-19 मुकाबले में शिमला की ऋतिका शर्मा ने कांगड़ा की एंजलिका डेविड को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में मात दी। लड़कों के अंडर-19 डबल मुकाबले में ऊना के हरप्रीत और साहिल चैंपियन बने। उन्होंने कुल्लू के अमन ठाकुर और दोर्जे तमांग को पराजित किया। लड़कियों के अंडर-19 डबल मुकाबले में शिमला की प्रांजल चौहान और सहजल चौहान की जोड़ी हिमाचल चैंपियन बनी। उन्होंने सिरमौर की जहानवी और तेजस्विनी की जोड़ी को दो सीधे सेटों में मात दी। अंडर-19 मिश्रित मुकाबले में शिमला के धर्मेंद्र ठाकुर और सहजल चौहान चैंपियन बने। उन्होंने शिमला के ही समक्ष धालटा और कोंपल जिंटा की जोड़ी को पराजित किया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एसएल सिंगला ने युवाओं को देश का भविष्य बताया और कहा कि मौजूदा समय में तेजी से फैल रही नशे की बुराई से दूर रहने के लिए खेल सबसे अच्छा माध्यम है। हिमाचल बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव राजेंद्र शर्मा, आयोजन सचिव दीपक कुमार और विश्वनाथ मनकोटिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 129 से अधिक खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया और 140 से अधिक मैच खेले गए। राजेंद्र शर्मा ने इस सफल आयोजन के लिए ऊना जिला बैडमिंटन संघ का आभार जताया। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के विजेताओं में से ही नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App