हर चीज का अपना समय होता है : कंगना

By: Aug 12th, 2018 12:10 am

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा कि राजनीति के जरिए देश की सेवा करने से पहले हर किसी को वैराग्य हासिल करना चाहिए। कंगना की मानें तो वह कभी भी राजनीति को अपना करियर नहीं बनाएंगी। राजनीति में जाना है, तो उद्देश्य सिर्फ  देश की सेवा करने का होगा…

जग्गी सदगुरु के साथ एक चर्चा में शामिल हुईं कंगना से सवाल किया गया, क्या आप राजनीति को अपना करियर बनाएंगी?

जवाब में कंगना ने कहा, मुझे लगता है राजनीति को कभी अपना करियर नहीं बनाना चाहिए। मेरे जैसे इनसान को अगर राजनीति में जाना है तो पहले हमें वैराग्य हासिल करना चाहिए। जब भी आपको जनता की सेवा करनी है तो वैरागी होना जरूरी हो जाता है।

तो क्या आप वैरागी बनने वाली हैं?

भगवान की कृपा रही तो सब कुछ छोड़-छाड़ के वैराग लेने का साहस आ जाएगा। वैसे अभी तो मुझे बहुत काम करना है। मैं हर क्षेत्र में बहुत काम करना चाहती हूं। अभी सब छोड़ कर वैराग लेने का समय नहीं आया है। सब चीज का समय आता है और योगिनी बनने का भी समय आएगा।

क्या आपने कहीं और अपना करियर नहीं बनाना है?

 मैं बॉलीवुड करियर में इतनी खुश हूं कि कहीं और मुझे अपना करियर नहीं बनाना है। और यदि आपका परिवार है, बच्चे हैं तो पहले उनका ख्याल रखना होगा बाद में देश की सेवा करें, लेकिन यह भी सच है कि यदि मुझे अपने देश की सेवा करनी है तो एक ही ऑप्शन है कि अपना पूरा ध्यान एक ही काम पर लगाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App