हाई-वे बहाली को लगाई पोकलेन मशीन

By: Aug 18th, 2018 12:05 am

 पद्धर —कोटरूपी के पास पिछले बीस दिन  व 480 घंटों से बंद हाई-वे को खोलने के लिए नेशनल हाई-वे और नेशनल हाई-वे अर्थारिटी आफ इंडिया ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।  नेशनल हाई-वे अथारिटी आफ  इंडिया की ओर से एक बड़ी पोकलेन, दो एलएनटी मशीनें और दो टिप्पर हाई-वे की बहाली को ठेकेदार के माध्यम से लगाए गए हैं। नेशनल हाई-वे मंडल जोगिंद्रनगर की ओर से यहां मार्ग को बहाल करने के लिए एक छोटी जेसीबी मशीन, बड़ा डोजर और सरकारी टिप्पर तैनात कर रखा है। यहां पुराने रोड़ की अलाइनमेंट को खोजकर रोड निकालना भी पहाड़ी के भारी भरकम मलबे के नीचे टेढ़ी खीर से कम नहीं। कोटरूपी में प्री-मानसून में रेस्टोरेशन के कार्य के दौरान मलबे को समतल करना, पुरानी बनी झील को मिट्टी से भरना इन सभी बातों ने सरकार, प्रशासन और विभाग के लिए हाई-वे को बहाल एक बड़ी चुनौती के बराबर है। लोगों का कहना था कि नाले में बनी झील को मलबे से बंद नहीं किया होता और झीले के पानी की निकासी को पाइपें बिछाई होती तो आज कोटरूपी में बीस से अधिक दिन तक हाई-वे बंद नहीं रहता। बता दें कि गत वर्ष यहां भारी त्रासदी के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाते हुए आठ दिन के भीतर हाई-वे को बहाल कर दिया था, मगर इस वर्ष कोटरूपी की परिस्थितियों को देखते हुए हाई-वे बहाली का कार्य करीब एक महीना लेट दिख रहा है। अधिशाषी अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि यहां नए सिरे से काम किया जा रहा है। कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। चार से पांच दिन का समय अभी हाईवे की बहाली को और लग सकता है। उन्होंने कहा कि खराब मौसम हाई-वे की बहाली को लेकर सबसे बड़ी चिंता बना हुआ है, मगर विभागीय प्रयास जारी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App