हाउस टैक्स न देने वालों को नोटिस

By: Aug 16th, 2018 12:05 am

नाहन  —नाहन नगर परिषद के लाखों रुपए के हाउस टैक्स पर वर्षों से कुंडली मारने वाले शहर के भवन मालिकों को नगर परिषद ने नोटिस थमा दिए हैं। भवन मालिकों को नोटिस के माध्यम से तुरंत लंबित गृह कर जमा करवाने की हिदायत दी गई है। नगर परिषद के इस कदम से शहरवासियों में हड़कंप मच गया है। स्थापना के 150वें वर्ष के दौरान नगर परिषद ने अब परिषद की तिजोरी को भरने का जुगाड़ कर लिया है। नगर परिषद ने शहर के ऐसे तमाम भवन मालिकों को लंबित गृह कर के नोटिस थमा दिए हैं जिनके पास वर्षों से नाहन नगर परिषद का हाउस टैक्स लंबित है। नगरपालिका परिषद नाहन के कार्यकारी अधिकारी ने इस दिशा में नगर परिषद के राजस्व को बढ़ाने की ओर कदम बढ़ाते हुए शहर के लोगों से आह्वान किया है कि वह लंबित गृह कर को शीघ्र जमा करवा दें। यदि नगर परिषद के लंबित हाउस टैक्स को शहर के लोगों द्वारा जारी किए गए नोटिस के बाद जमा नहीं करवाया जाता है तो नगर परिषद इस सिलसिले में आगामी कार्रवाई करेगी। जानकारी के मुताबिक नगर परिषद नाहन ने शहर के ऐसे तमाम भवन मालिकों की सूची तैयार कर ली है, जिन्होंने वर्षों से नगर परिषद का हाउस टैक्स जमा नहीं करवाया है। एक अनुमान के मुताबिक नगर परिषद का एक करोड़ से अधिक का हाउस टैक्स शहर के लोगों से वसूली को बाकी है। फिलहाल नगर परिषद ने ऐसे सभी लोगों को हाउस टैक्स के नोटिस थमा दिए हैं, जिनके पास पिछले दस से 15 सालों से हाउस टैक्स की वसूली शेष बची हुई है। गौर हो कि नगरपालिका परिषद नाहन का करोड़ों रुपए का टैक्स शहर के भवन मालिकों के पास लंबित है। नगर परिषद की कोई भी योजना हाउस टैक्स की वसूली को लेकर कारगर साबित नहीं हो रही है। वर्षों से शहर के लोग हाउस टैक्स की भरपाई नहीं कर रहे हैं। केवल वही भवन मालिक नगर परिषद की जद में आ रहा है जिसको अपने भवन निर्माण के लिए किसी भी प्रकार की एनओसी लेनी होती है। गौर हो कि नगर परिषद नाहन पिछले कई वर्षों से आर्थिक तंगी से जूझ रही है।  नगर परिषद के वर्तमान कार्यकारी अधिकारी ने इस दिशा में कुछ नए कदम उठाते हुए नगर परिषद की कार्य योजना को ढर्रे पर लाने का प्रयास किया है। गौर हो कि नाहन नगर परिषद देश की कोलकाता के बाद ऐसी दूसरी सबसे पुरानी नगर परिषद है जिसकी स्थापना आजादी से पूर्व हुई थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App