हिंदी-संस्कृत के छात्रों का भविष्य अधर में

By: Aug 4th, 2018 12:05 am

शाहपुर —शाहपुर कालेज में चल रही विभिन्न रिक्तियों तथा अन्य मांगों के संबंध में शाहपुर   स्टूडेंट्स एसोसिएशन के छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर के समक्ष अपनी मांगों का पिटारा रखा। इसमें कालेज में रिक्त चल रहे हिंदी व संस्कृत अध्यापकों के पदों को तुरंत भरने, कालेज के पास छतड़ी में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एचआरटीसी की बसे न रुकने, साइंस ब्लॉक में चार दिवारी  लगाने, आउटसाइडर्स पर रोक लगाने, ठंडे पानी के कूलर्स को ठीक करवाने, कालेज में दो से अधिक सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने, स्पोर्ट्स टीचर की तैनाती व बिजली समस्या से निजात दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा। एसोसिएशन ने साथ ही चेतावनी भी दी कि उनकी मांगों को अगर शीघ्र हल नहीं किया गया तो वे बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे। एसडीएम ने एसोसिएशन की मांगों को गंभीरता से लेते हुए आरएम धर्मशाला को फोन इस समस्या को तुरंत हल करने के लिए कहा। इस पर एमआर ने कालेज के पास एचआरटीसी का इंस्पेक्टर तैनात कर दिया साथ ही स्टूडेंट को कहा कि अगर कोई बस वहां नहीं रुकती है तो इसकी जानकारी तुरंत इंस्पेक्टर को दे। एसडीएम ने तमाम मांगों को सरकार व संबंधित निदेशालय को भेजने व अपने स्तर पर इनका हल करवाने का आश्वाशन दिया। एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष अमन ठाकुर, कैंपस अध्यक्ष मोहित राणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनाली बलौरिया व महासचिव शगुन धीमान ने कहा कि  अगले माह परीक्षा है ऐसे में स्टूडेंट्स बिना अध्यापकों के क्या करेंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App