हिमाचली कर्मचारियों-पेंशनर्ज को चार फीसदी अंतरिम राहत

By: Aug 17th, 2018 12:08 am

इंदौरा में स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने दी सौगात

इंदौरा— कांगड़ा जिला के इंदौरा में आयोजित 72वें स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह पर मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनर्ज को सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने इन सभी को पहली जुलाई, 2018 से चार प्रतिशत अंतरिम राहत की घोषणा की है। इससे सरकारी खजाने पर 260 करोड़ रुपए का भार पड़ेगा। सीएम ने कहा कि जंगली जानवरों के हमले में किसी व्यक्ति की मौत हो जाने पर अब एक लाख की जगह चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। दुधारू पशुओं की मौत पर सरकार 10 हजार की जगह 30 हजार रुपए मुआवजा देगी। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भूतपूर्व सैनिक तथा उनकी विधवाएं, जो पेंशन प्राप्त नहीं कर रही हैं तथा उन्हें 500 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है, उसको बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन के रूप में कर दिया है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने इंदौरा में मिनी सचिवालय, पीडब्ल्यूडी का डिवीजन, 50 बिस्तर का अस्पताल, डमटाल में पुलिस थाना खोलने की घोषणा भी की।  सीएम ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए चल रही योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सालाना आमदनी की सीमा एक लाख से बढ़ाकर सात लाख कर दी है। मुख्यमंत्री ने इंदौरा, ज्वालामुखी तथा जयसिंहपुर में गोसदनों की स्थापना करने की घोषणा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार, इंदौरा की विधायक रीता धीमान, विधायक रमेश ध्वाला, नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर, जवाली के विधायक अर्जुन सिंह, रविंद्र सिंह, विधायक अरुण मेहरा, पूर्व सांसद कृपाल परमार, पूर्व विधायक दुलो राम, पूर्व विधायक मनोहर धीमान, उपसयुक्त कांगड़ा संदीप कुमार, एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल तथा  जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी व विभिन्न जगहों  के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिमाचल गौरव पुरस्कार से नवाजे

मुख्यमंत्री ने सोलन गोलीकांड में जान गंवाने वाली शैल बाला तथा गुलाब सिंह को मरणोपरांत हिमाचल गौरव पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने चौधरी श्रवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के वैज्ञानिक डा. प्रदीप कुमार को कृषि क्षेत्र में, प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को शिक्षा के क्षेत्र में, हिमालय अनुसंधान समूह के निदेशक डा. लाल सिंह, पुलिस महानिदेशक जेल को सामाजिक कल्याण तथा रोजगार के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नवाचार पुरस्कार प्रदान किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App