हिमाचल में सामान्य से 500 % ज्यादाबारिश

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मूसलाधार बारिश रिकार्ड की गई है, जो सामान्य से 500 प्रतिशत अधिक आंकी गई है। प्रदेश में अगस्त माह के दौरान मानसून ने कई वर्षों बाद रौद्र रूप दिखाया है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी शिमला, मंडी, कुल्लू, चंबा, सोलन, सिरमौर, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 15 अगस्त को राज्य के अनेक स्थानों पर बारिश होगी, जबकि विभाग ने 16 व 17 अगस्त को फिर से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य में 19 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। बीते 24 घंटों के दौरान शिमला, कुल्लू, ऊना, बिलासपुर, चंबा में बहुत भारी बारिश रिकार्ड की गई। इसके अलावा सोलन, मंडी, सिरमौर, कांगड़ा और हमीरपुर में भारी बारिश हुई। सोमवार को सुजानपुर टिहरा में सबसे अधिक 307.0 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। इसके अलावा अर्की में 300.0, नादौन में 285.0, गोहर में 260.0, पांवटा साहिब में 239.0, बैजनाथ में 235.0, पालमपुर में 212.0, भोरंज में 209.0, देहरा गोपीपुर में 194.0, नयनादेवी में 190.0, शिमला में 173.0, गगल में 168.0, सरकाघाट में 158.0, सुंदरनगर में 151.0, धर्मशाला में 143.0, नगरोटा सूरियां में 135.0, सोलन में 129.0, अंब में 126.0, कुफरी में 125.0, मशोबरा में 119.0, कसौली में 117.0, कंडाघाट में 116.0, करसोग व पंडोह में 115.0, धर्मपुर में 110.0, गुलेर में 100.3 और झंडूता में 100.0 मिलीमीटर बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान में एक से नौ डिग्री सेल्सियस की भारी गिरावट आई है। केलांग के तापमान में सबसे ज्यादा 9.0 डिग्री की गिरावट आई है। इसके अलावा भुंतर में 7.0, कल्पा में 4.0, ऊना में 3.0, सोलन, चंबा में 4.0, बिलासपुर, कांगड़ा, सुंदरनगर में 2.0 डिग्री तक पारा गिरा है। मौसम विभाग के निदेशक डा. मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रदेश के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 14, 16 व 17 अगस्त को भारी बारिश होगी। राज्य में 19 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा।

आज भी बंद रहेंगे स्कूल-कालेज

शिमला — बरसात के हाई अलर्ट के चलते हिमाचल प्रदेश के सर्भी स्कूल व कालेजों में मंगलवार को पढ़ाई नहीं होगी। शिमला, धर्मशाला, बिलासपुर, कुल्लू, हमीरपुर, मंडी, सिरमौर, नाहन और कांगड़ा में सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया गया है, जबकि शिमला में फिलहाल जिला प्रशासन ने केवल स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। कालेज में छात्रों का अवकाश नहीं रहेगा। शिक्षा मंत्री ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि अगर बारिश का कहर अधिक जिलों में होता है तो ऐसे में स्कूलों के साथ सभी बड़े शिक्षण संस्थानों में भी छुट्टी कर दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App