होली में शिलान्यासों की लगाई झड़ी

By: Aug 13th, 2018 12:08 am

 होली —दो दिवसीय प्रवास पर भरमौर पहंुचे कृषि, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राम लाल मार्कंडेय ने रविवार को होली में शिलान्यासों की झड़ी लगा दी।  साथ ही इन कार्यों को तय समयावधि पर पूरा करने के आदेश भी मौके पर लोक निर्माण विभाग को जारी किए हैं।  इससे पहले रविवार को कृषि मंत्री के होली पहंुचने पर गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। इस दौरान जनजातीय विकास मंत्री ने होली के जब्बल में पुलिस चौकी परिसर में 70 लाख की लागत से बनने वाले आवासीय भवन टाईप-टू का नींव पत्थर भी रखा। जिसके बाद मंत्री ने जब्बल में ही 60 लाख की लागत से बनने वाले कोष कार्यालय का शिलान्यास भी किया। अहम है कि मौजूदा समय में होली स्थित कोष कार्यालय निजी भवन में चल रहा है। लिहाजा अब शिलान्यास होने के बाद कोष विभाग को भी अपना भवन बनने की आस पैदा हो गई है। उधर, जनजातीय विकास मंत्री ने लोक निर्माण विभाग को इन दोनों कार्यों को टाईम बांउड करने के आदेश दिए हंैं मंत्री का कहना था कि अकसर देखा जाता है कि शिलान्यास होने के बाद कई वर्षों तक निर्माण कार्य लटक जाते हंै। जिससे भवन निर्माण की लागत में भी वृद्वि होती है और अतिरिक्त खर्चा उठाना पड़ता है। लिहाजा उन्होंने विभाग को आदेश दिए कि तय अवधि के भीतर इन दोनों भवनों के निर्माण कार्य किए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App