15 अगस्त के लिए तैयारियां

By: Aug 11th, 2018 12:02 am

खंड़ शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में हुई स्वतंत्रता दिवस समारोह की रिर्हसल

नारायणगढ़— उपमंडल स्तर के स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट की रिर्हसल खंड़ शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी की अध्यक्षता में अनाज मंडी में की गई। समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों व मार्च पास्ट की फाइनल रिर्हसल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 13 अगस्त को प्रातः दस बजे अनाज मंडी नारायणगढ में होगी। रिहर्सल में बच्चों द्वारा हरियाणवी तथा पंजाबी लोक नृत्य व देश भक्ति पर आधारित विषय पर प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमो की रिर्हसल की गई। मंच संचालन प्राध्यापक सुरेश गोयल द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्याध्यापक सुरेंद्र धीमान, सीडीपीओ शहजादपुर सीमा, सहायक सूचना एवं लोक सम्पर्क अधिकारी मनोज वालिया, एनसीसी अधिकारी सतपाल, पीटीआई राजकुमार व सुभाषचंद सहित विभिन्न स्कूलों के शिक्षक मौजूद थे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल में राजकीय सीनीयर सेकेंडरी स्कूल लड़के शहजादपुर का पंजाबी भंगडा, बल्यू बैल्स स्कूल का संदेशप्रद डांस, डीएवी स्कूल के बच्चों द्वारा बेटियां हमारे समाज की आन है, शान है और अभिमान है के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गई। राजकीय कन्या सीनीयर सेकेंडरी स्कूल नारायणगढ की छात्राआें ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं विषय पर ग्रुप डांस के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गई। महर्षि दयानंद स्कूल बडी बस्सी के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत पर ये देश है वीर जवानों पर दी गई प्रस्तुति का चयन किया गया। इसी प्रकार राजकीय सीनीयर सैकण्डरी स्कूल कक्डमाजरा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत पंजाबी गिद्धा तथा न्यू आदर्श स्कूल अंबली के बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत संदेशे आते है पर दी प्रस्तुति का भी चयन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App