1997 से किया जाए पूर्व सैनिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का संशोधन

By: Aug 14th, 2018 12:05 am

पांवटा साहिब —प्रदेश राजकीय सेवानिवृत्त अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पूर्व सैनिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची का संशोधन 2008 के वजाय 1997 से किया जाए। पांवटा साहिब में यह मांग इकाई की द्विमासिक बैठक में उठी। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष श्याम चंद शर्मा ने की। बैठक में मांग की गई कि सभी वर्गों के शिक्षक 30-30 वर्ष का सेवाकाल पूरा कर भी पदोन्नत्ति से वंचित रहे हैं। इसलिए इस वरिष्ठता सूची में संशोधन 1997 से होना चाहिए। इसके अलावा बैठक में जो मांगें उठी उसमें प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता केंद्र के आधार पर एक हजार रुपए देय हो। 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत मिलने वाले भत्ते को मूल वेतन में जोड़ा जाए। 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त अध्यापकों की पेंशन संशोधित की जाए। बैठक में सचिव तारा चंद मेहता, कोषाध्याक्ष भूषण कुमार शर्मा, राजेंद्र गुप्ता, सुमेर चंद, गुरदयाल सैणी, नीना कौशिक, मधुबाला, दया भारद्वाज, रुकमणी, संतोष सैणी, खेम चंद सैणी, सूरत सिंह चौहान, गुमान सिंह, किशन सिंह गतवाल, मोहम्मद रफीक, श्याम लाल गोयल, खजान सिंह, कल्याण सिंह, एमएल ढींगरा व सुखदेव भारद्वाज आदि सेवानिवृत्त शिक्षक मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App