मरीज को दे दिया एक्सपायरी डेट का ब्लड

By: Oct 5th, 2018 12:01 am

टीएमसी स्टाफ की लापरवाही, निजी अस्पताल में भर्ती मरीज को चढ़ाया जाना था खून

कांगड़ा – डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के ब्लड बैंक कर्मचारियों ने एक मरीज को एक्सपायरी डेट का ब्लड प्लाज्मा ही इश्यू कर दिया। ब्लड बैंक से जारी हुए इस प्लाज्मा की एक्सपायरी डेट होने की गलती भी एक निजी अस्पताल के स्टाफ द्वारा पकड़ी गई है। इसके बाद टीएमसी स्टाफ की इस लापरवाही की घटना को सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन मरीज को ए-नेगेटिव ब्लड प्लाज्मा की आवश्कता थी। मरीज के तीमारदारों ने इसके लिए ब्लड बैंक टीएमसी में संपर्क किया, जिसके बाद बुधवार रात को ब्लड बैंक टीएमसी के कर्मचारियों ने यह ब्लड प्लाज्मा मरीज के तीमारदारों को दिया। बताया जा रहा है कि इस यूनिट को जारी करने से पहले कर्मचारियों द्वारा इसको क्रॉस चैक भी किया गया था, लेकिन प्लाज्मा की एक्सपायरी डेट को किसी ने नहीं देखा। मरीज के तीमारदारों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। इसके बाद तीमारदार इस प्लाज्मा को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे और यह ब्लड प्लाज्मा स्टाफ को दिया। इसी दौरान निजी अस्पताल के स्टाफ ने इसकी एक्सपायरी डेट देखी। इस ब्लड प्लाज्मा की डेट कुछ माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी थी। इसके चलते स्टाफ ने मरीज को ब्लड चढ़ाने से मना कर दिया। वहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट  शेयर की गई हैं। इसमें टीएमसी के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर टिप्पणी की गई है। जिला कांगड़ा ऑनलाइन रक्तदाता ग्रुप के एडमिन दीपक जौड़ा ने बताया कि बुधवार रात को इस प्रकार का मामला सामने आया था। मरीज के तीमारदारों ने इस बारे में कोई शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की है या नहीं नही, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं है। उधर, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक टीएमसी डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि इस बारे में कोई शिकायत नहीं पहुंची है। यदि ऐसा हुआ है तो इसकी जांच की जाएगी। फिलहाल कांगड़ा में टीएमसी स्टाफ की लापरवाही को लेकर लोगों में चर्चा का माहौल है और लोग स्टाफ की कारगुजारी पर हैरान हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App