आनी में बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक

By: Oct 9th, 2018 12:05 am

आनी—चुनाव विभाग आनी द्वारा सोमवार को एसडीएम सभागार में 25 आनी, अज आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कुल 139 मतदान के केंद्रों के लिए तैनात 139 बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने की। बैठक में उपस्थित बीएलओ से फॉर्म 6ए8ए18 व 18 ए के माध्यम से गत माह में किये गए कार्य की प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी गई और उस पर समीक्षा की गई।बैठक में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चेत सिंह ने उपस्थित बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर को नए मतदाताओं के नाम दर्ज करने और फोटोयुक्त मतदाताओं के पुनरीक्षण 2019 से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश दिए और कहा कि सभी कर्मचारी पूरी लग्न के साथ समय पर अपना काम निपटाएं। उन्होंने कहा कि 25 आनी आरक्षित विधानसभा क्षेत्र में कोई भी युवा जो एक जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका हो, उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज करने से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं को दर्ज करने का कार्य 31 अक्तुबर तक चलेगा।बैठक में चुनाव कानूनगो प्रणीत कुमार में बताया कि 15 अक्टूबर से हॉउस टू हॉउस वेरिफिकेशन का अभियान चलाया जाएगाएजिसमे प्रत्येक मतदाता के नाम और उसके मतदाता पहचान पत्र की वेरिफिकेशन की जाएगी। चुनाव कानूनगों ने कहा कि जिन मतदाताओं के पहचान पत्र में अशुद्धि है,  फोटो धुंधले हैं, या ब्लैक एंड व्हाइट हैं, उनके पहचान पत्र नए सिरे से रंगीन बनाये जाएंगे। उन्होंने बताया कि शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाताओं के नाम का पंजीकरण संबंधित बीएलओ के माध्यम से संबंधित मतदान केंद्र पर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App