घनागुघाट के मेधावी छात्रों को सम्मान

By: Oct 27th, 2018 12:05 am

दाड़लाघाट—राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कपाटिया ने की। स्कूल के बच्चों ने विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति में उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। प्रकाश शर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता वाणिज्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की व स्कूल की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। सेवानिवृत्त प्राध्यापक राम प्रकाश रावत ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी शिक्षा की सार्थकता इस बात में है कि हम अपने माता-पिता की सेवा करें,अध्यापकों व अपने से बड़ों का सम्मान करें। मनीषा व शालिनी के लोक नृत्य व कुलदीप,प्रीतम की कव्वाली को दर्शकों ने खूब सराहा। 11वीं कक्षा की छात्रा भारती ने मधुर स्वर में पहाड़ी लोकगीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय पंचायत प्रधान धनी राम रघुवंशी ने पाठशाला के हर क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय परिवार की सराहना की व विद्यालय से 12वीं कक्षा की बोर्ड की मेरिट में दसवां स्थान हासिल करने के लिए विद्यालय की छात्रा शालू को विशेष तौर पर बधाई दी। मुख्यातिथि प्रधानाचार्य राजेश कपाटिया ने कहा कि अनुशासन में रहकर शिक्षा को ग्रहण करना ही हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। अंत में मेधावी विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में जमा दो कक्षा वाणिज्य वर्ग में शालू,काजल,प्रियंका,जमा दो कक्षा कला वर्ग में आरती,वर्षा, सुजाता,जमा एक कक्षा वाणिज्य वर्ग में केवल, गिरीश, मोनिका, जमा एक कला वर्ग में रवीना, रीमा, मनीषा, दसवीं में पूजा, उर्वशी, हिमांशी,न वी कक्षा में ज्योति, गायत्री, सरिता, आठवीं कक्षा में वर्षा, हितेश, वनिता, सातवीं में गगन, युगल, राहुल, छठी कक्षा में सचिन, हरिंदर, राहुल, जमा दो कक्षा के केवल व निताशा को स्कूल के सर्वश्रेष्ठ छात्र व छात्रा के रूप में नवाजा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत प्रधान धनीराम रघुवंशी, स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान रूप चंद ठाकुर, प्राथमिक केंद्र पाठशाला के केंद्र अध्यक्ष महेंद्र लाल ठाकुर, इस स्कूल से सेवानिवृत प्राध्यापक राम प्रकाश रावत, पूर्व उपप्रधान विनोद   राजस्व अधिकारी रामलाल, विद्यालय परिवार के सदस्य दीपक ठाकुर, देवेंद्र, मनोहर लाल, हेमलता, संतोष सिंह, सुरेंद्र, कविता, सुनीता, जय वीरेंद्र, रामलाल, जगदीश चंद्र, ज्वाला दास, मदन  सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में देशराज गिल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App