जखौल के तीन घरों में लाखों के गहने ले उड़े चोर

By: Oct 6th, 2018 12:10 am

डैहर—डैहर उपतहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कांगू के जखौल गांव में गुरुवार रात को चोरों ने एक के बाद एक तीन घरों में डाका डाल लाखों रुपए के गहनों व नकदी पर हाथ साफ  किया। प्राप्त सूचना के अनुसार जखौल गांव के श्रवण कुमार पुत्र महंत राम, भगत सिंह पुत्र वंशी राम और लोभी सिंह पुत्र गार्वधन राम के घरों से चोरों द्वारा गुरुवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए लाखों रुपए के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ  किया गया। चोरी की वारदात के वक्त तीनों घरों के लोग घर में साथ लगते कमरों में सोए हुए थे। हैरानी की बात यह रही की तीनों घरों में चोरों द्वारा कोई भी ताला नहीं तोड़ा गया है और बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम देकर लाखों रुपए के गहने व नकदी पर हाथ साफ किया गया है। पीडि़तों को चोरी का पता शुक्रवार सुबह चला, जिसके बाद इसकी सूचना डैहर पुलिस चौकी को दी गई। चोरी की वारदात होने का पता चलते ही चौकी प्रभारी हरीश चंद्र, मुख्य आरक्षी गिरधारी लाल अपने जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई और पीडि़त परिवारजनों के बयान दर्ज किए गए। पीडि़तों ने बताया कि इन दिनों खेती बाड़ी व अन्य कृषक कार्यों के बाद थकावट के चलते गहरी नींद में होने के कारण चोरी का पता नहीं चला। सुबह कमरों में बिखरे सामान और खुली अलमारियों व अस्त व्यस्त पड़ें सामान के बाद उन्हें चोरी का एहसास हुआ। बहरहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घरवालों के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर तरनजीत सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत कांगू के जखौल गांव गुरुवार रात को तीन घरों में चोरी होने के मामले प्रकाश में आए हंै। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके चोरों की धरपकड़ हेतु छानबीन शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App