फतेहपुर बंद, सवर्ण संगठनों ने केंद्र के खिलाफ बोला जोरदार हल्ला

By: Oct 6th, 2018 1:23 pm

एससी, एसटी एक्ट के खिलाफ शनिवार को हिमाचल बंद का असर उपमंडल फतेहपुर में पूरी तरह देखने को मिला । उपमंडल फतेहपुर के हौरी देबी ,भटोली ,रैहन ,राजा का तालाब ,धमेटा ,खटियाड़ ,सिहाल ,जगनोली ,रे  और स्थाना सहित अन्य बाजार पूरी तरह  से बंद रहे । एक्ट के खिलाफ सवर्ण समाज की एकजुटता सामने आने से अब लोगों ने सरकार से तुरंत प्रभाव से इसे निरस्त करने की मांग की है। बंद दौरान दुकानदार सतनाम सिंह सहित अन्य ने बताया इससे कारोबार पर थोड़ा असर तो पड़ेगा लेकिन इससे केंद्र सरकार द्वारा लागू करवाए कानून को वापस लेने का दबाव बनाने को जिस भी हद तक जाना पड़ेगा, हम जाएंगे । इस मौके पर राजपूत सभा प्रधान जगदेव सिंह ने कहा ऐसे काले कानून को हटाने के लिए सवर्ण समाज को जो भी कदम उठाना पड़ेगा, वह उठाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App