जेबीटी शिक्षकों की काउंसिलिंग 22 को

By: Oct 11th, 2018 12:05 am

नाहन-उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर उमेश बहुगुणा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा जिला सिरमौर में कनिष्ठ बुनियादी शिक्षकों के विभिन्न श्रेणियों के 20 पद भूतपूर्व सैनिकों,स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व दिव्यांग॒ कोटे के तहत बैचवाइज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पात्र अभ्यर्थी 22 अक्तूबर 2018 को प्रातः10 बजे कांउसिलिंग के लिए अपनी उपस्थिति उप निदेशक, प्रांरभिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में सुनिश्चित करे। उन्हांेने बताया कि जो अभ्यर्थी काउंसिलिंग हेतु निर्धारित तिथि को उपस्थित नहीं होंगे वे उम्मीदवार उपरोक्त पदो ंके लिए मान्य नहीं होगे॒ तथा इस संबंध में भविष्य में कोई भी प्रतिवेदन दावेदारी स्वीकार्य नहीं होगी। उन्हांेने बताया कि इस कांउसिलिंग में वही अभ्यर्थी भाग ले सकंेगे । जिन्होंने जेबीटी व इसके समकक्ष तथा जेबीटी, टीईटी,डीएलएड, बीएलएड परीक्षा व जेबीटी टेट पास किया हो। उन्होंने बताया कि इन पदों ंके लिए आवेदक की आयु 18 से॒ 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस काउंसिलिंग मंे सामान्य वर्ग के 12 जिनमें छह पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित, चार पद श्रवण बाधित, दो पद दृष्टि बाधित,॒ अन्य पिछड़ा वर्ग के चार पद, जिनमें एक पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित, एक पद शारारिक दिव्यांग, एक पद दृष्टि बाधित, एक पद स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित, अनुसूचित जाति वर्ग के चार पद जिनमें दो पद भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित,दो पद शारीरिक दिव्यांग के भरे जाएंगे। उन्हांेने बताया कि अभ्यर्थी 22 अक्तूबर, 2018 को काउंसिलिग के दिन अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की मूल प्रतियां तथा इनकी स्वयं सत्यापित प्रतियां जिनमें दसवीं, जमा दो, आवश्यक शैक्षिणक योग्यता के प्रमाण पत्र, जेबीटी का टेट पास प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग, आइआरडीपी, स्वतंत्रता सैनानियों के आश्रित, भूतपूर्व सैनिकों के आश्रित, रोजगार कार्यालय पंजीकरण कार्ड, नवीनतम चरित्र प्रमाण पत्र जो कि प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी तथा राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, हिमाचली प्रमाण पत्र, एक पासपोर्ट साइज फोटो तथा अन्य वांछित प्रमाण पत्र दस्तावेज मूल्यकांन हेतु लाने होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App