धारटीधार की सड़कों पर खर्च होंगे 15 करोड़

By: Oct 11th, 2018 12:10 am

 नाहन-नाहन निर्वाचन क्षेत्र के धारटीधार क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अतंर्गत 15 करोड़ रुपए की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने मंगलवार को कोटला मोलर में  मां नगरकोटी नोडल क्लब द्वारा आयोजित खंड स्तरीय युवा उत्सव के समापन अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए दी। इस युवा उत्सव का आयोजन युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा भाजपा संास्कृतिक प्रकोष्ठ जिला सिरमौर और  नगर कोटी नोडल क्लब के संयुक्त तत्त्वावधान में किया गया। डा. बिंदल ने कहा  कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने इस क्षेत्र में सड़कोंे के विकास को नई गति प्रदान की है, जिसके तहत पनार से दीद बगड़ सड़क पर साढ़े चार करोड़, चुली-खैरी महीपरु-सड़क पर पांच करोड़, बिरला-ददाहू सड़क पर साढ़े तीन करोड़, बिरला-दैहली सड़क पर तीन करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। इसके अलावा महीपुर-बेचड़ का बाग सड़क के लिए 14 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिसमें से अब तक आठ करोड़ की राशि इस सड़क के सुधार पर व्यय की जा चुकी है । उन्होंने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना शिरगुलधार का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है जिस पर तीन करोड़ 63 लाख की राशि  खर्च की जा रही  है। उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत पनार के पेयजल योजना के लिए  साढे़ 22 लाख रुपए और  बिरला गांव में पेयजल सुविधा प्रदान करने के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की जा रही है।  इस अवसर पर डा. बिंदल ने युवा उत्सव में आयोजित खेल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को भी पुरस्कृत किया । उन्होंने कोटला मोलर तथा वानाकोटी स्कूलों को संास्कृतिक कार्यक्रम हेतु पांच हजार रुपए प्रत्येक विद्यालय को तथा दस हजार रुपए मां कोटी नोडल कलब कोटला मोलर कार्यक्रम के आयोजन हेतु देने की घोषणा की। इससे पहले युवा उत्सव के पदाधिकारी पूरण चंद ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और उत्सव के आयोजन बारे विस्तृत जानकारी दी । इस एक दिवसीय युवा उत्सव मंे स्थानीय प्राथमिक तथा माध्यमिक बानकोटी व कोटला मोलर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के अनेक स्थानीय कलाकारों ने विभिन्न रगांरंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान दंगल का भी आयोजन किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App