सौरभ चौधरी ने 10 मीटर पिस्टल में जीता स्वर्ण

By: Oct 10th, 2018 9:39 pm

ब्यूनस आयर्स– एशियाई खेलों के चैंपियन सौरभ चौधरी ने अपनी एशियाई खेलों की कामयाबी में युवा ओलम्पिक खेलों का स्वर्ण पदक भी जोड़ लिया है।  सौरभ ने इन खेलों के चौथे दिन बुधवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। सौरभ एक समय क्वालिफाइंग में 20 खिलाड़ियों में 11वें स्थान पर थे लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए 580 के स्कोर के साथ क्वालिफाइंग में टॉप किया।   फाइनल में भी उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन फिर उन्होंने अपना दबदबा बना लिया। उन्होंने पांच शॉट के बाद 0.8 की बढ़त बनायी और 10 शॉट के बाद अपनी बढ़त को 2.9 पहुंचा दिया। 18वें शॉट के बाद वह पांच अंक से आगे थे।  भारतीय निशानेबाज ने 244.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण जीता। वह रजत जीतने वाले कोरिया के सुंग युन हो से 7.5 से आगे रहे। सुंग का स्कोर 236.7 रहा। स्विट्जरलैंड के जैसन सोलारी ने 215.6 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता।  भारत का निशानेबाजी में चार दिनों में यह चौथा पदक है। इससे पहले शाहू माने, मेहुली घोष और मनु भाकर ने पदक जीते थे। इन चार व्यक्तिगत पदकों में दो स्वर्ण और दो रजत पदक शामिल हैं। ये चारों अब मिश्रित स्पर्धाओं में उतरेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App