फायर ब्रिगेड ने लाखों बचाए

By: Nov 9th, 2018 12:05 am

नाहन—दीपों का पर्व दीपावली के दौरान जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में आगजनी की दो घटनाएं प्रकाश में आई  भले ही अग्निशमन विभाग के समय पर मौके पर पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया परंतु बेहद ही तंग गलियों में बसा नाहन शहर बड़े हादसे का शिकार हो सकता था जानकारी के मुताबिक आतिशबाजी के दौरान शाम को शहर के बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर के समीप राकेश गर्ग नामक व्यक्ति के मकान से पड़ोस के लोगों ने धुआं उठते देखा इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बिना समय गवाएं तुरंत छोटे वाहन के माध्यम से मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया परंतु इस बीच मकान में रखे कुछ घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गए थे जानकारी के मुताबिक बड़ा चौक निवासी राकेश गर्ग के मकान में रखें बिस्तर बेड व अन्य सामान में अचानक आग लग गई थी । इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि यह आग आतिशबाजी से लगी या शॉर्ट सर्किट से लिहाजा अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया हादसे में अग्निशमन विभाग ने करीब 10,00,000 रुपए की संपत्ति स्वाह होने से बचाई। आगजनी के ही एक दूसरे मामले में नहान शहर के वाल्मीकि नगर के समीप से नीलकंठ सर्विस स्टेशन के पास फेंके गए कूड़े में अचानक आग पकड़ ली जिससे आसपास के घरों को खतरा पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस दुर्घटना में भी अग्निशमन विभाग ने करीब 1,00,000 के जानमाल के नुकसान को बचाने में सफलता प्राप्त की । अग्निशमन विभाग नाहन के स्टेशन फायर आफिसर शंभू लाल गौतम ने बताया कि दीपावली के दिन नाहन शहर में दो आगजनी की सूचनाएं अग्निशमन विभाग को मिली थी जिसके तुरंत बाद वह अपने टीम के अन्य सहयोगी कर्मियों जिसमें सब फायर ऑफिसर मेहर सिंह शिफ्ट इंचार्ज राजेश कुमार फायरमैन जियालाल, चंद्रवीर, रघुवीर सिंह नीरज कुमार फायरमैन के अलावा ड्राइवर जोगेंद्र सिंह राजेश पराशर ने आग पर काबू पाने में अहम भूमिका निभाई गौर हो के नाहन शहर एक पहाड़ी संरचना वाला शहर है, यहां पर तंग गलियों की वजह से अग्निशमन विभाग के बड़े वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकते हैं, ऐसे में अग्निशमन विभाग को छोटे वाहन से कार्य चलाना पड़ता है। शहर में अग्निशमन विभाग के स्थापित वाटर हाइड्रेंट भी अधिकांश खराब पड़े हैं। जिसके चलते अग्निशमन विभाग को ऐसी आगजनी की घटना के दौरान काफी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। मामले की पुष्टि करते हुए स्टेशन फायर आफिसर नहान शंभू लाल गौतम ने बताया कि दोनों ही घटनाओं में अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया था इन हादसों में लाखों की संपत्ति स्वाह होने से बचा ली गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App