बैडमिंटन में नंगल को चटाई धूल

By: Nov 1st, 2018 12:05 am

दो दिवसीय इंटर यूनिट चैस व बैडमिंटन टूर्नामेंट में चमका सुंदरनगर का नाम

सुंदरनगर —बीएसएल स्पोर्ट्स कमेटी सुंदरनगर (हि.प्र.) द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंटर यूनिट चैस व बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन डा. गुलाब सिंह नरवाल, मुख्य  अभियंता बीएसएल की अध्यक्षता में हुआ।  समापन समारोह से पहले बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल मैच सुंदरनगर और नंगल की टीम के बीच हुआ।  रोमांच से भरे इस मैच में सुंदरनगर की टीम  विजयी रही। नंगल की टीम रनरअप रही। डा. गुलाब सिंह नरवाल मुख्य  अभियंता बीएसएल ने बैडमिंटन व चैस टूर्नामेंंट की क्रमशः विजयी व रनरअप टीमों को बधाई देते हुए ट्रॉफी भेंट कर पुरस्कृत किया। बैडमिंटन टूर्नामेंट ओपन (डबल्स) के फाइनल मैच में भी सुंदरनगर की टीम विजयी रही।  नंगल की टीम रनरअप रही।  बैडमिंटन व चैस टूर्नामेंट की टीमों के सभी खिलाडि़यों को स्मृति चिन्ह  प्रदान किए गए।  चैस टूर्नामेंट में  भूपेश वशिष्ट (कप्तान), संजीव कुमार, नरेंद्र कुमार, अखिलेश कुमार और संदीप शर्मा की सुंदरनगर की टीम विजयी रही। वहीं राजेश कुमार (कप्तान), डेनियल मांगट, हरमन सिंह, सौजू व वशिष्ट  की नंगल की टीम रनर-अप रही। उन्हें  भी मैडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। स्पोटर्स कमेटी के सचिव- ई. यूके नायक ने टूर्नामेंट रैफरी दौलत राम और सुरेंद्र को भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. गुलाब सिंह नरवाल ने कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तिगत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और खेल खेलने की कोई उम्र नहीं होती। इस अवसर पर दिए अपने वक्तव्य में बीएसएल स्पोर्ट्स कमेटी के प्रधान व अधीक्षण अभियंता आरडी सावा ने टूर्नामेंट के आयोजन व सफल प्रबंधन के लिए बीबीएमबी की केंद्रीय खेल समिति, सभी खिलाडि़यों, कमेटी सदस्यों व सहयोगियों को बधाई देते हुए प्रेस प्रतिनिधियों के प्रति भी विशेष आभार व्योक्त  किया।  बुधवार को खेले गए मैच के दौरान उप मुख्य अभियंता आरपी शर्मा, अधीक्षण अभियंता आरडी सावा व आरएस कटवाल, उप-मुख्य लेखाधिकारी शम्मी कुमार, श्रमिक कल्याण अधिकारी एससी कटोच, सहित परियोजना के अनेक अधिकारीगण मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App