भूटान में लोटे शेरिंग मंत्रिमंडल का गठन

By: Nov 8th, 2018 10:59 am

भूटान में लोटे शेरिंग मंत्रिमंडल का गठन

थिंपु -हिमालयी देश भूटान में नव निर्वाचित प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने मंत्रिमंडल का गठन कर लिया है। चीन की समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक भूटान की राजधानी थिंपु में आयोजित पारंपरिक समारोह में भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने श्री शेरिंग को प्रतीकात्मक स्कार्फ से सम्मानित किया। भूटान के दैनिक अखबार कुएनसेल के अनुसार श्री शेरिंग की ड्रुक न्यामरुप त्सोग्पा पार्टी उन दो पार्टियों में से एक है, जिसने पिछले महीने के शुरू में तत्कालीन प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे की सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को हराकर राष्ट्रीय असेंबली चुनाव में की दौड़ में शामिल हुई थी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 में पूर्ण राजशाही से संवैधानिक राजतंत्र में स्थानांतरित के बाद भूटान में यह तीसरा संसदीय चुनाव था। वर्ष 2008 में ड्रुक फएनसम त्शोग्पा (डीटीपी) विजयी हुई थी, जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2013 में जीत हासिल की थी। नवगठित मंत्रिमंडल में सभी 10 मंत्रियों, विपक्षी दल के नेता ड्रुक फुएनसम त्शोग्पा, राष्ट्रीय असेंबली के अध्यक्ष को भी बुधवार को स्कार्फ से सम्मानति किया गया।
राष्ट्रीय असेंबली के प्रतिनिधियों का 18 अक्टूबर को हुए चुनाव के बाद सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई थी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App